'विराट ने हमें कई बार तोड़ा, वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दिमाग में घुसे हुए हैं', पाकिस्तान के दिग्गज को सता रहा भारतीय सुपरस्टार का डर

'विराट ने हमें कई बार तोड़ा, वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दिमाग में घुसे हुए हैं', पाकिस्तान के दिग्गज को सता रहा भारतीय सुपरस्टार का डर
विराट कोहली ने पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाए हैं.

Highlights:

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार रिकॉर्ड है.

2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को विराट कोहली के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी.

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को टकराएंगे. इस मैच से पहले विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान में हलचल मची हुई है. पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कोहली को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा. वह पहले भी कई बार पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा चुके हैं. 2022 में कोहली के धांसू खेल के बूते ही भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था. तब उन्होंने आखिरी ओवर्स में कमाल की बैटिंग कर पाकिस्तान से मैच छीन लिया था.

 

मिस्बाह ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह आला दर्जे के क्रिकेटर हैं. वह बहुत बड़ा फैक्टर होंगे. आईपीएल 2024 में कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं लेकिन मिस्बाह इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा,

 

कोहली का बड़ा फैक्टर होंगे. उन्होंने पाकिस्तान को कई बार तोड़ा है. वह पाकिस्तानी खिलाडि़यों की मानसिकता पर राज करते हैं. वह बड़े मौकों से प्रेरणा लेते हैं और दबाव में नहीं आते. विराट कोहली का असर निश्चित रूप से वहां होगा. वह एक टॉप क्लास क्रिकेटर हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको मैच जिताते हैं. स्ट्राइक रेट का कोई मतलब नहीं. अच्छे खिलाड़ी इस तरह की आवाजों या आलोचना से मोटिवेशन लेते हैं.

 

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच खेले हैं और इनमें से चार में अर्धशतक लगाए हैं. 2016 से तो वह लगातार तीन फिफ्टी इस देश के खिलाफ जड़ चुके हैं.

 

मिस्बाह बोले- 2007 के भारत-पाक मैच से लोकप्रिय हुआ टी20 क्रिकेट

 

मिस्बाह को लगता है कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप के चलते टी20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय हुआ. तब पहली बार यह टूर्नामेंट खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. मिस्बाह उस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के करीब ले गए थे. तब टीम को जीत के लिए चार गेंद में छह रन चाहिए थे तब स्कूप शॉट खेलते हुए वे शॉर्ट फाइन लेग पर श्रीसंत के हाथों लपके गए थे. इससे भारत पांच रन से जीत गए थे. मिस्बाह ने कहा कि तब सभी टीमें टूर्नामेंट को लेकर गंभीर नहीं थी. भारत ने युवा धोनी को कप्तानी दी थी. लेकिन भारत-पाकिस्तान का फाइनल होने से टी20 को जोरदार हाइप मिली. 

 

ये भी पढ़ें

'भारत बहुत ताकतवर है', मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया को माना पाकिस्तान पर जीत का दावेदार, कहा- मानसिक तौर पर...

पृथ्वी शॉ को IPL 2024 में सभी मैचों में क्यों नहीं खिलाया? दिल्ली कैपिटल्स के कोच बोले- वह नहीं खेला तो हम जीते और...

रोहित शर्मा ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा खुलासा, कहा- किसी ने मेरी मदद नहीं की, मुझे शक होने लगा कि क्या मैं यहां...