IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का बड़ा मुकाबला विशाखापत्तनम के मैदान में खेला जाना है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में जॉर्जिया की जगह सोफी मोलिनक्स को मौका दिया गया है.
महिला टीम इंडिया को चाहिए जीत
महिला टीम इंडिया की बात करें तो श्रीलंका और पाकिस्तान को हराने के बाद उनके जीत के क्रम को साउथ अफ्रीका ने हराया. साउथ अफ्रीकी टीम ने पिछले हारे हुए मैच में जीत दर्ज कर ली. जबकि महिला टीम इंडिया को हार का सामनया करना पड़ा. अब टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत भी काफी जरूरी हो चली है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों मे दो जीत और एक बेनतीजा मैच से पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है.
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 13 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें तीन मैच टीम इंडिया ने जीते जबकि 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है लेकिन महिला टीम इंडिया जीत के लिए पूरा दमखम लगा देगी.
महिला टीम इंडिया की Playing XI :- प्रतिका रावल, स्मृति मांधना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी