Women's WC : गार्डनर के शतक से ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान जारी, इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदकर बनी नंबर वन

Women's WC : गार्डनर के शतक से ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान जारी, इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदकर बनी नंबर वन
शतक के बाद एशले गार्डनर

Story Highlights:

एशले गार्डनर ने ठोका शतक

एनाबेल सदरलैंड ने झटके तीन विकेट और बनाए 98 रन

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने आसानी से 245 रन के चेज को 57 गेंद पहले हासिल कर लिया. उसके लिए एशले गार्डनर ने नाबाद 104 रन तो गेंदबाजी में तीन विकेट लेने वाली ऐनानेल सदरलैंड ने 98 रनों की नाबद पारी बल्ले से भी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से आसान जीत के साथ छह मैचों में 11 अंक से टॉप पर कब्जा जमा लिया और सेमीफाइनल में पहले ही जा चुकी ऑस्ट्रेलिया अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है. वही इंग्लैंड की टीम को छठे मैच में टूर्नामेंट की पहली हार मिली जबकि वो भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

गार्डनर ने जड़ा शतक और एनाबेल ने भी मचाया धमाल

245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सही नहीं रही. 68 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद एशले गार्डनर ने एनाबेल सदरलैंड के साथ चौथे विकेट के लिए मैच विनिंग साझेदारी निभा डाली. इन दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला और फिर जीत से काफी दूर कर दिया. गार्डनर ने 69 गेंद मे शतक जड़ने के बाद 73 गेंदों में 16 चौके से 104 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि एनाबेल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 112 गेंद में नौ चौके व एक छक्के से 98 रन नाबाद बनाए. इस तरह एनाबेल शतक से दो रन दूर रह गईं और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 180 रनों की अजेय साझेदारी हुई. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 40.3 ओवर मे ही चार विकेट पर 248 रन बनाकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक छह मैचों में बिना हारे 11 अंक लेकर 1.70 के मजबूत नेट रन रेट से साउथ अफ्रीका को हटाकर टॉप पर आ गई है.

ये भी पढ़ें :-