भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 13 रन देकर टीम इंडिया के शुभमन गिल, सूर्यकुमार और तिलक वर्मा को जल्दी पवेलियन भेजकर मैच को कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलिया की झोली मे डाल दिया था. अभिषेक शर्मा ने माना कि हेजलवुड बहुत खतरनाक स्पेल फेंक रहे थे तो एक पत्रकार ने बताया कि अब वो पूरी सीरीज से बाहर है. इस पर अभिषेक शर्मा पहले चौंके और फिर मुस्कुराकर आगे का जवाब दिया.
मैं उनको (हेजलवुड) वनडे सीरीज से देख रहा था. मुझे पता था कि वो हमें चैलेंज करने वाले हैं. इस मैच में जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे थे. उनको मारने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. मैं उनको डोमिनेट करना चाहता था लेकिन उनके पास अपने प्लान थे और उसको वो अच्छे से लागू कर रहे थे. उनके सामने मेरे लिए भी ये स्पेल काफी नया था.
जोश हेजलवुड को लेकर अभिषेक ने क्या कहा ?
अभिषेक शर्मा को जब आगे जब जोश हेजलवुड के बाकि तीन मैचों से बाहर रहने की जानकारी दी गयी तो वह चौंक गए और उन्होंने कहा,
ऐसा है क्या? मैं नहीं जानता लेकिन अगर ऐसा है तो जाहिर सी बात है कि राहत मिलेगी. मुझे पता है कि वो तीनों फॉर्मेट वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा बतौर बल्लेबाज आपको वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का सामना करना सीखना होगा और यही मैं सीखने की कोशिश कर रहा हूं.
ऋषभ पंत की टीम 234 पर ढेर, साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ रेड बॉल मैच में जीत की तरफ बढ़ाया कदम


