टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने से शुभमन गिल को कप्तानी में मदद मिलेगी. गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया ने पहला मुकाबला इंग्लैंड दौरे पर खेला जबकि अब वनडे कप्तानी का आगाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलियाई दौरे से करेंगे.
गिल को कप्तानी में मदद करने के लिए रोहित भाई, विराट भाई मौजूद हैं. ये दोनों खिलाड़ी कप्तान रह चुके हैं और वो अपना योगदान भी दे सकते हैं. ऐसे में कप्तान के तौरपर गिल का अच्छा विकास होगा. गिल की कप्तानी में सबसे बढ़िया बात ये है कि उन पर दबाव हावी नहीं होता है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब छह महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहे हैं तो इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अक्षर पटेल ने कहा,
वो दोनों वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, उनकी फॉर्म के बारे में शुरुआती वनडे मैच के बाद पता चल जायेगा. वें बेंगलुरू स्थित ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' में अभ्यास कर चुके हैं और काफी प्रोफेशनल है तो मेरे हिसाब से वो खेलने को तैयार हैं. वो दोनों अभ्यास के दौरान भी काफी फिट नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की कितने समय बाद वापसी ?
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो इन दोनों ने पिछला वनडे मुकाबला भारत के लिए इसी साल मार्च माह में खेला था. जिसके बाद रोहित और विराट ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके चलते ये दोनों छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-