ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में हार मिली. इसके साथ ही सीरीज में जहां भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ गई तो शिवम दुबे के जीतने का सिलसिला थम गया. साल 2019 से जबसे शिवम दुबे ने टी20 टीम इंडिया के लिये मैच खेला तो उसके बाद से वह जब-जब टीम इंडिया की प्लेइंग इवेलन में रहे हैं तब-तब भारत ने जीत दर्ज की. ऐसा पहली बार हुआ जब दुबे के रहते भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा.
किसके नाम है सबसे अधिक जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड ?
शिवम दुबे अब दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं. जिसके प्लेइंग इलेवन में रहते उसकी टीम ने 37 मुकाबले जीते. ये किसी खिलाड़ी की अब तक की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है. इससे बाद युगांडा के पास्कल मुरुंगी का नाम दर्ज है, जिनके नाम 27 जीत दर्ज है. यही कारण है कि अब शिवम दुबे जैसा कोई नहीं.
कब होगा तीसरा टी20 ?
मेलबर्न में होने वाले टी20 मैच की बात करें तो दुबे बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके और दो गेंद मे सिर्फ चार रन बनाकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया सिर्फ 125 रन ही बना सकी तो ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में चेज हासिल करके पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब तीसरा टी20 दो नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-


