टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी जहां सात महीने बाद क्रिकेट खेलने उतरे. वहीं रवींद्र जडेजा को इस दौरे से बाहर रखा गया. जडेजा को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि 2027 के लिए उसे कम नहीं आंकना चाहिए. वो टीम में होंगे और इसमें कोई शक नहीं है.
हर कोई साल 2027 वर्ल्ड कप की बात कर रहा है. जडेजा को आप सभी कम मत आंकिये. वो टीम में होंगे और इसमें कोई शक नहीं है. जडेजा अभी भी ऐसे फील्डिंग कर रहा है, जैसे कि उसकी उम्र जितनी है, उससे वो सात से आठ साल कम उम्र का है. मैं समझ सकता हूं कि अक्षर पटेल के चलते उनको ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं चुना गया. लेकिन साउथ अफ्रीका में जहां वर्ल्ड कप होना है, वहां अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलना होता है, तो दोनों ही खेल सकते हैं.
रवींद्र जडेजा का करियर
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की बात करें तो 36 साल की उम्र में वो भारत के लिए 87 टेस्ट मैचों में 3990 रन व 338 विकेट, 204 वनडे मैचों में उनके नाम 2806 रन व 231 विकेट और 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों मे जडेजा के नाम 515 रन व 54 विकेट दर्ज हैं. जडेजा अब भारत के लिए साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-