भारत के सामने मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के सामने जोश हेजलवुड ने कहर बरपा दिया. हेजवलवुड ने भारत के सामने चार ओवर के स्पेल में 13 रन देकर तीन विकेट झटके, जिसके चलते टीम इंडिया 125 रन पर ढेर हो गई तो ऑस्ट्रेलिया ने आराम से जीत दर्ज की. अब भारत को हराने के बाद जोश हेजलवुड घर जा रहे हैं और उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि रेड बॉल से तैयारी करनी है कयोनी पर्थ में इंग्लैंड से टेस्ट मैच होना है.
मैं अब घर जा रहा हूं और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फर्स्ट क्लास मैच की तैयारी करनी है. इसके बाद हमें पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेलना है. मुझे अब लगातार ओवर फेंकने का अभ्यास करना है और रेड बॉल से लय हासिल करनी है. इसके लिए पूरा दिन मैदान में बिताने का अभ्यास भी करना होगा.
कबसे है एशेज सीरीज का आगाज ?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ के मैदान में शुरू होगा. इसके चलते हेजलवुड अब 20 दिन में रेड बॉल से फॉर्म हासिल करके इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ के मैदान में कहर बरपते नजर आएंगे. पर्थ में शानदार शुरुआत के बाद आखिरी टेस्ट मैच चार जनवरी से आठ जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
300 के क्लब से पांच कदम दूर हेजलवुड
जोश हेजलवुड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 साल का ये तेज गेंदबाज अभी तक 76 टेस्ट मैचों में 295 टेस्ट विकेट ले चुका है और आगामी एशेज सीरीज में 300 विकेट पूरा करेंगे. इसके अलावा 96 वनडे में हेजलवुड के नाम 142 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 79 विकेट दर्ज हैं.


