ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मैथ्यू हेडन ने रोहित शर्मा को लेकर अहम बयान दिया है. भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में मुश्किल में नजर आ रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों जवाब में टीम इंडिया ने 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. क्रीज पर फिलहाल रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने कंगारुओं के पेस अटैक के सामने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को गंवा दिया है. ऐसे में अब सारी उम्मीद टीम के कप्तान रोहित शर्मा से हैं. इस बीच हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा आक्रामक खेल दिखाना होगा और जोश में बल्लेबाजी करनी होगी.
रोहित आक्रामक खेलेंगे तभी कुछ होगा: हेडन
हेडन ने आगे कहा कि जब मैं रोहित शर्मा के बारे में सोचता हूं तब मुझे यही लगता है कि वो आजाद होकर रन बनाएंगे. वनडे क्रिकेट में रोहित ने दोहरा शतक ठोका है और ये बल्लेबाज अलग रंग में नजर आता है.
हेडन ने बताया कि, रोहित शर्मा को बैटिंग के दौरान जोश में आना होगा और अटैकिंग क्रिकेट खेलना होगा. जब मैं एडिलेड की उनकी बैटिंग याद करता हूं तो वो काफी थके हुए लग रहे थे. मैं एक दोस्त के तौर पर उन्हें नसीहत देना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि वो बॉल को डिफेंड करें. मैं चाहता हूं कि वो अटैक करें लगे रहें. फ्रंट फुट पर खेले और गेंद की तरफ जाएं. रोहित मेरे भाई मैं चाहता हूं कि तुम जोश के साथ खेलो.
हेडन ने कहा कि रोहित और राहुल के बीच अहम साझेदारी होनी जरूरी है. अगर ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जमते हैं तो तभी भारत दबाव से बाहर आ सकता है. रोहित पर हालांकि दबाव होगा.
बता दें कि रोहित शर्मा भी पिछले दो टेस्ट मैचों में संघर्ष कर रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित ने सिर्फ 9 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज व्हाइटवॉश के दौरान भी रोहित ने तीन मैचों में सिर्फ 91 रन ठोके थे. रोहित की फजीहत हो रही है लेकिन इस बीच हेडन को लगता है कि कप्तान और बैटर के तौर पर रोहित के पास आलोचकों का मुंह बंद कराने की ताकत है. रोहित एक धांसू प्रदर्शन से ऐसा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
पंजाब किंग्स का 2 करोड़ वाला खिलाड़ी बना नया कप्तान, IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइज ने किया बड़ा ऐलान