IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. बुमराह ने अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट झटके और वह सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे आगे चल रहे हैं. ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी बात कही.
जसप्रीत बुमराह हैं कोहिनूर
दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह के लिए क्रिकबज से बातचीत में कहा,
वो (बुमराह) इस नेचर के विचित्र प्राणी हैं और मैंने पहले भी उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया है. वह 'कोहिनूर' हीरा है जिसकी हमें हर दिन सुरक्षा करनी होगी. वह जो कुछ भी करता है तो स्पेशल होता है. आज दुनिया में कोई भी गेंदबाज उनके जैसा नहीं कर सकता है.
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा,
उनकी दृढ़ क्षमता और दृढ़ संकल्प सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी नजर आती है. मैंने उनको बल्लेबाजी करते देखा है और ये कुछ ऐसा है, जिस पर वह हमेशा से काम करते आए हैं. जिससे वह अंत में योगदान दे सके. अगर आप उनसे बात करेंगे तो वह बहुत ही सरल और शांत व आत्मविश्वास से भरे हुए इंसान हैं. उनकी आक्रामकता उनकी गेंदबाजी में नजर आती है, बल्कि शब्दों से नहीं.
बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट लेने के साथ जसप्रीत बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन गए, उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 17.15 की औसत से 53 विकेट लिए और कपिल देव के 11 मैचों में 51 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें