IND vs AUS : गाबा टेस्ट मैच जैसे ही ड्रॉ हुआ, उसी समय ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. भारत के खिलाफ एडिलेड और गाबा टेस्ट मैच में लगातार शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड पर अब भारी सकंट आन पड़ा है. हेड को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि वह चोटिल हो चुके हैं और आगामी टेस्ट मैच से बाहर भी हो सकते हैं. हालांकि हेड की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर अभी अपडेट आना बाकी है.
ट्रेविस हेड को क्या हुआ?
दरअसल, गाबा टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब ट्रेविस हेड जब मैदान में आए तो वह काफी तेजी से रन नहीं भाग रहे थे. इसके अलावा वह काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. जिसके बाद फॉक्स क्रिकेट ने बताया कि ट्रेविस हेड को ग्रोइन इंजरी शायद समया हो गई है, इसलिए वो भारत के सामने मैदान में दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं आएंगे. जबकि इसके जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि उनको ग्रोइन की समस्या नहीं हुई है. जबकि मामला कुछ और है. अब हेड को क्या हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही देगी.
हेड को सिराज ने किया आउट
वहीं हेड की बात करें तो गाबा के मैदान में दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने उनको चलता करके जश्न भी नहीं मनाया, जबकि एडिलेड टेस्ट मैच में सिराज नज अब हेड को आउट करके जश्न मनाया था तो दोनों खिलाड़ियों के बीच पंगा हो गया था. इस पर आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों को सजा भी दी थी. लेकिन अब सिराज ने हेड के साथ मामला सेटल कर लिया है और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते नजर आ चुके हैं. जबकि गाबा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का लक्ष दिया और टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है. अब ट्रेविस हेड अगर मेलबर्न में 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच से बाहर होते है तो ये उनके लिए बड़ा झटका होगा.
ये भी पढ़ें: