WTC Points Table Updated : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. गाबा के मैदान में पहले दिन से शुरू होने वाली बारिश का कहर बढ़ता गया और अंतिम दिन तूफ़ान की भी चेतावनी भी आ गई. पांचवें दिन भी शुरुआत में भयंकर बारिश आई और इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाने के साथ घोषित कर दी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बारिश फिर से आई और अंत तक मैच ड्रॉ रहा. अब गाबा टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल अपडेट हो गई और टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का नया समीकरण सामने आ गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया को नुकसान
गाबा टेस्ट मैच से पहले तक टेस्ट टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 57.29 था जो अब ऑस्ट्रेलिया के सामने गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने पर घटकर 55.88 का हो गया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी नुकसान हुआ और उसका जीत प्रतिशत 60.71 से घटकर 58.89 का हो गया है. साउथ अफ्रीकी टीम 63.33 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर विराजमान है. अब टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनानी है क्या करना होगा इसका जवाब भी सामने आ गया है.
भारत को क्या करना होगा ?
टीम इंडिया को अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो मेलबर्न और सिडनी के मैदान में बाकी दो टेस्ट मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इस सूरत में फिर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फैंस को WTC फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है . जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की राह बहुत ही मुश्किल हो जाएगी. भारत को अब 3-1 से हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया को क्या करना होगा ?
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर भारत के सामने बाकी दो टेस्ट मैच जीत लेती है तो फिर उसका WTC फाइनल जाना लगभग कंफर्म हो जाएगा. भले ही फिर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर दोनों टेस्ट मैचों में हार क्यों नहीं मिल जाए. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा.
एक जीत दूर साउथ अफ्रीका
WTC फाइनल में जाने के लिए साउथ अफ्रीका की राह सबसे आसान नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका को अब पाकिस्तान के खिलाफ घर में आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मैच जीतना है और इसके साथ ही उसका WTC फाइनल में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: