इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में हार के कुछ देर बाद ही इस बारे में घोषणा कर दी गई. इंग्लिश टेस्ट स्क्वॉड में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया गया है. वे हैमस्ट्रिंग चोट के चलते पहले दो टेस्ट से बाहर थे. इंग्लैंड ने किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया है. अब स्क्वॉड में 16 खिलाड़ी हो गए.
एटकिंसन को जिम्बाब्वे टेस्ट में लगी थी चोट
एटकिंसन को मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में चोट लग गई थी. इसकी वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था. कहा गया था कि वह केवल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन दूसरे टेस्ट की स्क्वॉड में भी उनका नाम नहीं था. तब कई लोगों को हैरानी हुई थी. इस 27 साल के पेसर ने पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू किया था और इंग्लैंड के प्रमुख पेसर बन गए.
आर्चर के साथ बन सकती है एटकिंसन की जोड़ी
अगर आर्चर को लॉर्ड्स में खिलाया जाता है तब वे चार साल बाद टेस्ट खेलते दिखेंगे. चोटों की वजह से वह दूर थे. उनका आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही मार्च 2021 में था. दिलचस्प बात है कि एटकिंसन और आर्चर दोनों ने टेस्ट करियर लॉर्ड्स से शुरू किया था और अब वहीं से वापसी कर सकते हैं.