IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओवल के मैदान में जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच पंगा हो गया था. जिस पर कृष्णा ने बताया कि उनको उकसाने का प्लान था. वहीं इंग्लैंड के बैटिंग कोच के अंदर की बात बताते हुए कहा कि ये सब कुछ सीरियस नहीं थी और बाकी कुछ नहीं है.
ये कुछ भी ऐसा नहीं था जिस पर अधिक ध्यान दिया जाए. आमतौर पर ऐसे मैचों में ये सब देखने को मिलता रहता है. लेकिन रूट का रिएक्शन ज्यादातर ऐसा नहीं होता, जैसा उन्होंने इस मैच में दिया. लेकिन ये कोई भी गंभीर बात नहीं है.
इंग्लैंड की टीम 247 पर सिमटी
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 224 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने एक समय बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे. इसके बाद लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ही फिफ्टी जड़ सके. इस तरह इंग्लैंड की दूसरी पारी 247 रन पर सिमट गई. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी. इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-