विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की इनसाइड स्टोरी, इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक क्यों ले लिया संन्यास

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की इनसाइड स्टोरी, इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक क्यों ले लिया संन्यास
virat kohli

Story Highlights:

विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में खेला था.

विराट कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था.

विराट कोहली ने 14 साल लंबे टेस्ट क्रिकेट पर 12 मई 2025 को विराम लगा दिया. इस स्टार खिलाड़ी के करियर में 123 टेस्ट, 9230 रन और 30 शतक रहे. विराट कोहली भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक के मामले में चौथे नंबर पर रहे. उनसे पांच दिन पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था. वे 38 साल के हैं जबकि कोहली अभी 36 साल के पार हुए हैं. ऐसे में उनके संन्यास लेने के फैसले ने चौंकाया. उनका फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है पांच टेस्ट खेलने हैं.

विराट कोहली टेस्ट संन्यास का ऐलान करते हुए हो गए भावुक, बोले- मैंने कभी सोचा नहीं था कि...

कोहली के संन्यास के फैसले के पीछे कई कारण समझे जाते हैं. इनमें टेस्ट फॉर्म में गिरावट, लगातार खेलने की थकान, बोर्ड और मैनेजमेंट से पहले की तरह सपोर्ट नहीं मिलना, बढ़ती उम्र और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकल का आगाज शामिल है. कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन पिछले पांच साल में साधारण रहा है. 2020 से 2025 के बीच केवल एक बार 2023 में उनकी सालाना टेस्ट औसत 50 के पार गई. इसके अलावा 2020 में 19.33, 2021 में 28.21, 2022 में 26.50, 2024 में 24.52 की औसत रही है. 2025 में उन्होंने एक ही टेस्ट खेला जिसमें वे 23 रन बना सके.

कोहली रनों की कमी से थे परेशान

 

भारत की पिछली तीन सीरीज में कोहली का बल्ला खामोश रहा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट में एक शतक उन्होंने लगाया लेकिन इसके बाद रन नहीं आए. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक अर्धशतक लगा सके. बांग्लादेश के खिलाफ जब सीरीज हुई थी उसमें भी ऐसा ही हाल रहा था. ऐसे में टीम इंडिया में कोहली की जगह पर सवाल उठ रहे थे.

कोहली ने थकान का किया था जिक्र

 

कोहली पिछले कुछ सालों से लगातार खेलने, मानसिक थकान, परिवार को समय देने को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि 35 की उम्र पार करने के बाद शरीर पहले जैसा नहीं रहता है. अब उन्हें मैदान में खुद को ज्यादा पुश करना पड़ता है जिससे कि 100 फीसदी से ऊपर योगदान दे सके. कोहली इस दौरान कुछ-कुछ सीरीज से आराम की वजह से दूर हो रहे थे. पिछले साल ही वे दूसरी बार पिता बने थे. कोहली का कहना था कि अब परिवार को ज्यादा समय देने की जरूरत रहती है.

विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट कहां खेला, किसके बने शिकार, अंतिम शतक और रन कहां, कब, किसके सामने बनाया?