यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया की वापसी कराई. जायसवाल के शतक के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 396 रन बनाए और मेजबान इंग्लैंड को 374 का मजबूत टारगेट दिया. पहली पारी में महज दो रन बनाने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में 164 गेंदों में 118 रन बनाए. शतक ठोकने के बाद जायसवाल ने विपक्षी टीम को चेताया. उन्होंनेसाफ कर दिया है कि उनका इरादा गेंदबाजों पर दबाव बनाने का है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने कहा-
भारत में स्पिन, ऑस्ट्रेलिया में बाउंस, यहां स्विंग, ये सब सीखने का हिस्सा है. मुझे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज ज़्यादा पसंद है. यह आपके कौशल, धैर्य और मानसिकता की परीक्षा लेती है.
जायसवाल ने ओवल में दूसरी पारी में फिफ्टी ठोकने वाले आकाश दीप की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पारी का सबसे मज़ेदार दौर आकाश दीप के साथ बल्लेबाज़ी करना था. उन्होंने कहा-
उन्होंने अच्छा बचाव किया. जरूरत पड़ने पर आक्रामक रुख अपनाया और शांत रहे. हम मज़े कर रहे थे और इस साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा कर रहे थे. इस साझेदारी ने हमें गति पकड़ने में सचमुच मदद की.