SRH IPL 2024 Full Squad: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में कुछ बड़े नामों को खरीदा और मोटा पैसा खर्च किया. उसने बॉलिंग को मजबूत किया. हैदराबाद की सबसे महंगी खरीद पैट कमिंस के रूप में रही जिनके लिए उसने 20.50 करोड़ रुपये की रकम खर्च की. यह ऑस्ट्रेलियाई पेसर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना. कमिंस के जरिए हैदराबाद को कप्तानी में भी विकल्प मिल गया. ट्रेविस हेड, वानिंदु हसारंगा के रूप में उसने दो विदेशी नाम और खरीदे. वहीं भारतीय बॉलिंग में इस टीम ने जयदेव उनादकट और आकाश सिंह को लिया.
हैदराबाद पिछले आईपीएल सीजन में बुरी तरह नाकाम रही थी. वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर थी. आईपीएल 2024 से पहले कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया गया और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेनियल विटोरी को कोच बनाया गया. हैदराबाद ने नीलामी से पहले मयंक डागर का ट्रेड किया था और उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से शहबाज अहमद को लिया था.
IPL Auction 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें खरीदा
ट्रेविस हेड- 6.80 करोड़ रुपये
वानिंदु हसारंगा- 1.50 करोड़ रुपये
पैट कमिंस- 20.50 करोड़ रुपये
जयदेव उनादकट- 1.60 करोड़ रुपये
आकाश सिंह- 20 लाख रुपये
जटावेद सुब्रमण्यन- 20 लाख रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन प्लेयर्स
सनवीर सिंह,उपेन्द्र सिंह यादव, अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी
IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की फुल स्क्वॉड
एडन मार्करम (कप्तान), सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, जटावेद सुब्रमण्यन, वानिंदु हसारंगा और आकाश सिंह.
टूर्नामेंट का सफर
खिताब : 2016
रनरअप : 2018
सर्वाधिक रन : 4014 (डेविड वॉर्नर)
सर्वाधिक विकेट : 146 (भुवनेश्वर कुमार)
टीम मैनेजमेंट
कप्तान : एडेन मार्करम
सीईओ : के. शनमुगम
टीम मैनेजर : विजय कुमार
हेड कोच: डेनियल विट्टोरी
असिस्टेंट कोच: सिमोन हेलमॉट
स्पिन बॉलिंग कोच: मुथैया मुरलीधरन
फास्ट बॉलिंग कोच: डेल स्टेन
फील्डिंग कोच: रयान कुक
बैटिंग कोच: हेमांग बदानी
फिजियो: थियो कपाकोलाकिस
ये भी पढ़ें