CSK का स्टार क्रिकेटर है निराश, टीम में नहीं मिल रहे हैं ज्यादा मौके, कहा- मैं दूसरे खिलाड़ियों...

CSK का स्टार क्रिकेटर है निराश, टीम में नहीं मिल रहे हैं ज्यादा मौके, कहा- मैं दूसरे खिलाड़ियों...
जीत के बाद मैदान से बाहर जाती चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, फोटो क्रेडिट: चेन्नई सुपर किंग्स

Highlights:

Mitchell Santner: मिचेल सैंटनर बेहद निराश हैं कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है

Mitchell Santner: सैंटनर ने कहा कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद वो अपनी मेहनत जारी रखेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने बड़ा बयान दिया है. मिचेल सैंटनर बेहद निराश हैं कि उन्हें आईपीएल में चेन्नई के लिए ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने अब तक सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेला है. सैंटनर साल 2018 से ही चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. लेकिन सालों से भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लाइनअप में रहने और टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं. अब तक 6 सीजन में इस खिलाड़ी ने 16 मैच खेले हैं. ऐसे में उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 14 विकेट लिए हैं और 67 रन बनाए हैं.

 

पंजाब किंग्स के खिलाफ मिला था मौका

 

सैंटनर को पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर मौका मिला था. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने शानदार खेल दिखाया था और तीन विकेट लेकर 10 रन दिए थे. इस दौरान उन्होंने शशांक सिंह को भी आउट किया था. सैंटनर ने अब कहा कि वो निराश हैं कि उन्हें रेगुलर तौर पर मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में वो टीम के दूसरे खिलाड़ियों की मदद करते हैं.

 

चेन्नई सुपर किंग्स की ऑफिशियल वेबसाइट से खास बातचीत में सैंटनर ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज यही है कि मैं रेगुलर तौर पर नहीं खेल रहा हूं. कई बार गुस्सा भी आता है. लेकिन मैं फोकस रहने की कोशिश करता हूं. मैं टीम के दूसरे खिलाड़ियों की मदद करता हूं. वो जब ट्रेनिंग करते हैं तो भी मैं दूसरों से बात करता हूं.

 

इसके अलावा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने ये भी कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा वो इसके लिए तैयार रहेंगे. मुझे लगता है कि जब आपको मौका नहीं मिलता है तो आपको खुद पर काम करते रहना चाहिए. ये लंबा टूर्नामेंट है. चाहे 1 मैच हो या 2 मैच मैं अपनी मेहनत जारी रखूंगा.

 

बता दें कि पंजाब किंग्स पर जीत के बाद चेन्नई की टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. टीम को कुल 6 जीत और 5 हार मिली है. टीम के कुल 12 पाइंट्स हैं. डिफेंडिंग चैंपियन की अगली टक्कर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर है.

 

ये भी पढ़ें:

Sanju Samson: संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, कैच आउट विवाद, दिल्ली से हार के बाद राजस्थान के कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान

Shakib Loses Cool: शाकिब अल हसन ने फैन की पकड़ी गर्दन, थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, किसी ने रिकॉर्ड कर ली पूरी VIDEO

DC vs RR: युजवेंद्र चहल ने हर गेंदबाज को पिलाया पानी, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड