आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. कोलकाता और हैदराबाद दोनों पिछले कई सीजन से खाली हाथ हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें क्वालिफायर एक से ही फाइनल में पहुंचने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी. कोलकाता ने आखिरी बार 2021 में फाइनल खेला था तो 2014 में खिताब जीता था. हैदराबाद ने एक ही बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया है और यह कमाल 2016 में किया. उसने आखिरी बार आईपीएल फाइनल 2018 में खेला था. कोलकाता और हैदराबाद दोनों को उनके आखिरी फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया. अब जान लेते हैं आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर के दौरान मौसम कैसा रहेगा.
अहमदाबाद में इस समय जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 21 मई को अहमदाबाद को काफी गर्मी रहेगी और धूप तेज होगी. शाम में भी गर्मी में मुश्किल से कमी देखने को मिलेगी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. बारिश की बात की जाए तो अहमदाबाद में इसकी संभावना जीरो प्रतिशत है.
बारिश की वजह से आईपीएल 2024 प्लेऑफ मैच धुले तो क्या होगा?
क्या आईपीएल 2024 प्लेऑफ्स में रिजर्व डे है?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने सभी प्लेऑफ मैचों में रिजर्व डे रखा है. लेकिन यह व्यावहारिक नहीं लगता क्योंकि 21 मई को पहले क्वालिफायर के बाद अगले ही दिन एलमिनेटर खेला जाना है. ये दोनों मैच अहमदाबाद में होने हैं. अगर रिजर्व की बात मानी जाए तो क्वालिफायर एक के रिजर्व डे में जाने पर एलिमिनेटर मैच कैसे खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने ऑडियो क्लिप वायरल करने के लिए ब्रॉडकास्टर पर लगाए थे बड़े आरोप, अब कंपनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम खिलाड़ियों...
गौतम गंभीर ने बड़े स्कोर की तारीफ करने वालों को खूब सुनाया, अश्विन से बोले- बड़ी पारियां सिर्फ हेडलाइंस बनाती हैं लेकिन...