सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन...

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन...
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में अच्छी बैटिंग की है.

Highlights:

ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में कार हादसे में घायल होने के बाद आईपीएल 2024 से वापसी की.

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 में अभी तक अच्छा खेल दिखाया है.

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट है लेकिन अभी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने के लिए समय चाहिए. पंत ने कार हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद आईपीएल 2024 से वापसी की है. वे यहां दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और कीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार अर्धशतक लगाए हैं. इससे उनके टीम इंडिया में चुने जाने का दावा मजबूत हुआ है. भारत को अब जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है. इसके लिए मई में टीम सेलेक्शन होगा.

 

गांगुली ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात करते हुए पंत के सेलेक्शन को लेकर कहा,

 

कुछ और मैच हो जाने दो. वह बहुत अच्छा कर रहा है. आप सबने उसकी कीपिंग और बैटिंग देखी होगी. वह अच्छे से खेल रहा है. उसकी फॉर्म जबरदस्त है, विशेष रूप से जिस तरह से उसने पिछले दो मैचों में बैटिंग की है. एक और सप्ताह गुजरने दो और मैं आपके सवाल का जवाब दे पाऊंगा. लेकिन सबसे जरूरी है कि सेलेक्टर्स उसे चुनेंगे, यह सबसे जरूरी है. वह फिट है, पूरी तरह से फिट.

 

पंत का आईपीएल 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन

 

पंत अभी आईपीएल 2024 में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने चार मैचों में 160 के आसपास की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 32 गेंद में 51 रन बनाए थे तो कोलकाता के खिलाफ 25 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी. पहले दो मैचों में पंत को बैटिंग में दिक्कत हुई थी. तब वे बड़े शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो रहे थे लेकिन पिछले दो मैचों से वे पुराने रंग में आ गए हैं. 

 

पंत अब 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी संभालेंगे. यह मैच वानखेडे स्टेडियम में खेला जाना है. दिल्ली अभी चार में से एक ही मैच जीत सकी है. 

 

ये भी पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद को CSK को हराने के बाद तगड़ा झटका, IPL 2024 से सूरमा खिलाड़ी बाहर, BCCI को मिला मैसेज
पिता ने ग्राउंड्समैन का किया काम, बेटे ने 13 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, जानें विराट कोहली वाली RCB से डेब्यू करने वाले कौन है सौरव चौहान?
IPL 2024 : रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत ने गले से लगाया, दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर लगे ठहाके, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया मजेदार Video