सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए वानिंदु हसारंगा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया. इस दिग्गज स्पिनर की जगह श्रीलंका के उभरते हुए लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को लिया गया है. उन्हें 50 लाख रुपये की रकम में जोड़ा गया है. व्यासकांत पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें एक विकेट लिया. यह मैच उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. हसारंगा एड़ी में चोट की वजह से आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए. उन्हें हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपये में लिया था.
इस खिलाड़ी ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं और इनमें 42 विकेट लिए हैं. 14 रन देकर तीन विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. वे यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई इंडियंस की टीम एमआई एमिरेट्स के लिए खेलते हैं. इस टीम के लिए उन्होंने चार मैच में आठ विकेट लिए थे. वे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चट्टोग्राम चैलेंजर्स के लिए भी खेल चुके हैं. विजयकांत और हसारंगा दोनों लंका प्रीमियर लीग में साथ में जाफना किंग्स के लिए खेलते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने ही इस युवा का नाम हैदराबाद फ्रेंचाइज को सुझाया होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उपेंद्र यादव, मार्को यानसन, सनवीर सिंह, टी नटराजन, नीतिश कुमार रेड्डी, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, विजयकांत व्यासकांत, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, फजलहक फारूकी, जटावेद सुब्रमण्यन.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: ऑफिस में झूठ बोलकर विराट कोहली का मैच देखने पहुंची, बॉस ने कैमरे पर देख लिया चेहरा, फिर जो हुआ वो सोचा भी नहीं होगा
Exclusive : ऋषभ पंत को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, रोहित की कप्तानी में इस दिन हो सकता है ऐलान