पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. टीम टीम ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा 20 ओवरों में 243 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 11 रन से मैच हार गई. एक समय लग रहा था कि गुजरात की टीम ये मुकाबला जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस दौरान मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने अर्शदीप सिंह को हीरो बना दिया. अर्शदीप ने एक अहम फैसला लिया जिसने मैच पलट दिया.
जीत की ओर बढ़ रहा था गुजरात
बता दें कि एक समय गुजरात की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी. साई सुदर्शन और जोस बटलर मिडिल ओवरों में लगातार रन बरसा रहे थे. 14वें ओवर में ही टीम ने 170 रन बना दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि वो आसानी से जीत जाएंगे. लेकिन तभी मैच में एक ट्विस्ट आया जब अर्शदीप ने एक अहम फैसला लिया.
ये भी पढ़ें:
कौन हैं एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्य? IPL डेब्यू में पंजाब किंग्स के लिए ठोके 47 रन, गौतम गंभीर से है खास कनेक्शन
अर्शदीप के फैसले से पलटा मैच
गुजरात के बल्लेबाज धीरे धीरे रन बटोर रहे थे. अर्शदीप सिंह ने इस दौरान देखा कि गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है. ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि इस दौरान सबसे ज्यादा मदद विजय कुमार वैशाक को मिलेगी. अर्शदीप तुरंत श्रेयस अय्यर के पास गए और विजयकुमार को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर लाने के लिए कहा. ऐसे में विजयकुमार आए और उन्होंने रन की गति को पूरी तरह रोक दिया. 15 से 17 ओवर में गुजरात के बल्लेबाजों ने सिर्फ 18 रन बनाए. ये पल ऐसा था जिससे गुजरात के बल्लेबाज पूरी तरह बैकफुट पर चले गए.
ये भी पढ़ें: