पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच से बाहर कर दिया है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने शान मसूद (Shan Masood) की अगुआई वाली 12 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. सीरीज में पहले से 0-1 से पिछड़ चुकी पाकिस्तान को दूसरे मुकाबले में नोमान अली और खुर्रम शहजाद की चोट की वजह से अपने स्क्वॉड में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
हालांकि पाकिस्तान ने टेक्टिकल बदलाव करते हुए सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की जगह मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को शामिल करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को बाहर करने के फैसले पर कप्तान शान मसूद का कहना है कि उन्हें लगता है कि रिजवान पूरी तरह से तैयार हैं और सरफराज को थोड़ा आराम दिया जा सकता है.
पहले मैच में स्टार्क के शिकार
पाकिस्तान टीम में ये बदलाव सीरीज के पहले मुकाबले में सरफराज के खराब प्रदर्शन के बाद हुआ. ओपनिंग मैच में पहली पारी में उन्होंने तीन और दूसरी पारी में चार रन बनाए थे. दोनों ही पारियों में मिचेल स्टार्क ने उनका शिकार किया. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उसी प्लेइंग इलेवन को चुना, जिसने पर्थ में पाकिस्तान को सीरीज के पहले मुकाबले में 360 रन हरा दिया था.
पाकिस्तान का 12 सदस्यीय स्क्वॉड: इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद, बाबर आजम, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली अगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन , जॉश हेजलवुड