AUS vs PAK : पाकिस्तान की Playing XI से बाहर बैठने वाले शाहीन अफरीदी को वसीम और वकार ने लताड़ा, कहा - सिर्फ पैसे वाला बनना है तो...

AUS vs PAK : पाकिस्तान की Playing XI से बाहर बैठने वाले शाहीन अफरीदी को वसीम और वकार ने लताड़ा, कहा - सिर्फ पैसे वाला बनना है तो...
शाहीन अफरीदी

Highlights:

शाहीन अफरीदी को वसीम अकरम और वकार युनूस ने लताड़ा

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे शाहीन अफरीदी

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की Playing XI में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) की टी20 टीम के कप्तान और प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रहे. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज टेक गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस दोनों ने उनके बाहर बैठने के फैसले पर आपत्ति जताई है.

 

सिडनी टेस्ट से क्यों बाहर बैठे शाहीन ?


ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सिडनी टेस्ट मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से शाहीन अफरीदी ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके पीछे की वजह शाहीन ने मैच के दौरान बताया कि पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने काफी गेंदबाजी की है. जिसके चलते मैनेजमेंट ने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए रेस्ट दिया है और मैं इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हूं. शाहीन की इसी बात पर वसीम और वकार भड़क उठे.

 

 

मुझे मजाक लग रहा है 


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने शाहीन के बाहर बैठेने को लेकर चैनल-7 से बातचीत में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मजाक जैसा यानि इस फैसले पर हंसी आ रही है. क्योंकि हम सब इसी टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट खेलते हैं. हम टी20 या फिर वनडे के लिए क्रिकेट को नहीं चुनते हैं. अगर आप टेस्ट मैच को सिर्फ इसलिए मिस कर रहे हैं कि आपको आराम दिया जा रहा है. ये बात तो मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आ रही है. ये वाकई काफी चौंकाने वाली बात है. क्योंकि पिछले मैच में वह गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा रहा था और पुराना शाहीन नजर आने लगा था. लेकिन बाहर बैठना समझ से परे है.

 

 

वसीम अकरम ने भी लताड़ा 


वहीं वसीम अकरम ने आगे कहा कि टेस्ट मैच से रेस्ट लेना पूरी तरह से उनका (शाहीन) अपना फैसला है. इसमें टीम मैनेजमेंट का कोई लेना देना नहीं है. इस टेस्ट सीरीज के ठीक बाद न्यूजीलैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज है और आप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट की किसे परवाह है? मैं जानता हूं कि वह फॉर्मेट मनोरंजन के लिए है. ये सब क्रिकेट बोर्डों और खिलाड़ियों के पैसे कमाने के लिए है. इन लोगों को ये समझना होगा कि उन्हें महान बनना है या फिर मिलेनियर (पैसे वाला) बनना है. आप दोनों बन सकते हैं लेकिन थोड़ा सेंस होना चाहिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: विराट कोहली केपटाउन के मैदान पर ऐसी शर्मिंदगी झेलने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं

IND vs SA: केपटाउन का मैदान टीम इंडिया की कब्रगाह, 6 मैचों में साउथ अफ्रीका ने किया है ऐसा हाल

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल