Narayan Jagadeesan double century: एक खिलाड़ी जिसे आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. फिर ऑक्शन में भी किसी ने नहीं लिया. घरेलू क्रिकेट में जिससे रन नहीं बन रहे थे और टीम से बाहर किए जाने का खतरा मंडरा रहा था उस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के तीसरे राउंड के मुकाबले में दोहरा शतक ठोककर अपनी काबिलियत साबित कर दी. इस बल्लेबाज का नाम है नारायण जगदीशन. तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. 20 जनवरी को रेलवे के खिलाफ उन्होंने 402 गेंद का सामना किया और 25 चौके व चार छक्के लगाकर नाबाद 245 रन की पारी खेली. उनके दोहरे शतक के बूते तमिलनाडु ने पहली पारी में 489 रन का स्कोर खड़ा किया. जगदीशन के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर 67 रन रहा जो भूपति कुमार ने बनाया.
जगदीशन आखिरी तक आउट नहीं हुए. इस तरह वह तमिलनाडु के पहले बल्लेबाज बने जो शुरू से अंत तक बल्लेबाजी करते रहे और आउट नहीं हुए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक लगाया. जगदीशन को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था. बाद में ऑक्शन में भी किसी फ्रेंचाइज ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर दांव नहीं लगाया. ऐसे में काफी समय बाद यह खिलाड़ी आईपीएल में खाली हाथ है. केकेआर से पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं और यहां खेले भी हैं.
जगदीशन वर्तमान सीजन में रहे नाकाम
जगदीशन के लिए रेलवे के खिलाफ मुकाबले से पहले इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं रहा था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे केवल दो मैच खेल सके. विजय हजारे ट्रॉफी में 19.57 की औसत से 137 रन बना सके थे. इससे पिछले सीजन यानी 2022 में वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब उन्होंने 138.33 की औसत से 830 रन बनाए थे. वर्तमान रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उन्हें सातवें व आठवें पर बैटिंग के लिए भेजा. फिर त्रिपुरा के खिलाफ दूसरे मैच में उन्हें बैटिंग ही नहीं मिली.
जगदीशन ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में खराब फॉर्म और टीम में जगह पर संकट के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे खुशी है कि मैंने पारी की शुरुआत की. पहले मैच में मैं सात और आठ नंबर पर उतरा था. यहां पर मैं दो साल पहले खेला करता था. लेकिन उसके बाद पिछले साल उन्होंने साफ कर दिया था कि पारी की शुरुआत करूं. इसलिए मैं उत्साहित था. इस सीजन पहले मैच से पता नहीं क्यों मुझे लग रहा था कि मेरे सिर पर तलवार लटक रही है. लेकिन फिर खोने को क्या ही था.'
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने विराट कोहली के अहंकार को चुनौती देने की ठानी, शमी वाली बॉलिंग से हराने की कर रहा तैयारी
भारत के छह स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान, घुटने, एड़ी, हर्निया बना समस्या, एक गया जर्मनी, 2 जाएंगे लंदन!