श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिली जगह तो इस टीम में हुए शामिल, रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे

श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिली जगह तो इस टीम में हुए शामिल, रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे
श्रेयस अय्यर मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी 2024 में आंध्र के खिलाफ खेलेंगे.

Highlights:

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं.

श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट में फेल रहे थे.

श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया. ऐसे में अब वह घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे. श्रेयस अय्यर को मुंबई रणजी टीम में चुना गया है. यह बल्लेबाज 12 जनवरी से आंध्र के खिलाफ शुरू हो रहे मुकाबले में खेलते हुए दिख सकता है. यह मैच मुंबई के एमसीए शरद पवार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा. मुंबई ने पहले मुकाबले में बिहार को पारी और 51 रन से मात दी थी. अजिंक्य रहाणे वर्तमान रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि गर्दन में दिक्कत की वजह से वह पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे.

 

मुंबई के दूसरे रणजी मुकाबले में सरफराज खान, तुषार देशपांडे और शिवम दुबे जैसे नाम उपलब्ध नहीं होंगे. दुबे भारत अफगानिस्तान टी20 सीरीज में चुने गए हैं तो सरफराज और देशपांडे इंडिया ए टीम का हिस्सा बने हैं. इ़ंडिया ए को इंग्लैंड लॉयंस से खेलना है.

 

5 साल बाद अय्यर खेलेंगे रणजी मैच

 

29 साल के अय्यर आखिरी बार 2018 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे. उनके नाम 67 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 शतकों की मदद से 5407 रन हैं. रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिए श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करना चाहेंगे. वे साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज खेले थे. इसमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. वे केवल 41 रन बना सके थे. हालांकि घर में उनका टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है.

 

कैसा है अय्यर का टेस्ट रिकॉर्ड

 

अय्यर ने 2021 में डेब्यू के बाद से अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं जिनमें 39.27 की औसत से 707 रन बनाए हैं. एक शतक और पांच अर्धशतक वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में लगा चुका हैं. टेस्ट में अय्यर ने भारत में सात मैच खेले हैं और इनमें 430 रन बनाए हैं. उनका इकलौता शतक घर में ही आया है.

 

मुंबई रणजी स्क्वॉड


अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डियाज, सिल्वेस्टर डिसूजा.
 

ये भी पढ़ें

'मैदान में एंट्री करते ही बजाएं राम सिया राम', विदेशी खिलाड़ी की भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में गजब की अपील
एमएस धोनी को क्यों नहीं मिला अर्जुन अवार्ड? मोहम्मद शमी समेत 58 भारतीय क्रिकेटर्स हासिल कर चुके हैं यह सम्मान
IND vs SA के डेढ़ दिन में खत्म होने वाले टेस्ट की पिच पर ICC ने उठाया कड़ा कदम, सुनाई सजा