ENG vs SL : श्रीलंकाई टीम इन दिनों इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरे पर है. जहां पर पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपने करियर के चौथे टेस्ट मैच में ही पहला टेस्ट शतक जमाया और इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इस कड़ी में स्मिथ ने 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
जेमी ने तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड
स्मिथ ने इंग्लैंड के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 24 साल 42 दिन की उम्र में टेस्ट शतक जड़ा. इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि इससे पहले साल 1930 में इंग्लैंड के लिए लेस एम्स ने बतौर विकेटकीपर पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था. उस समय लेम्स की उम्र 24 साल और 60 दिन थी.
ये भी पढ़ें :-
Ishan Kishan : इशान किशन का नया अवतार, विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी में आजमाया हाथ, Video हुआ वायरल
इशान किशन के साथ ये कैसा खेल हो गया! पहले टीम इंडिया से अनबन और अब तीन दिन के अंदर 2 बार…