एबी डिविलियर्स क्‍या RCB के साथ IPL में करेंगे वापसी? दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने प्‍लान का किया खुलासा, बोले- मैं आने वाले समय में आईपीएल में...

एबी डिविलियर्स क्‍या RCB के साथ IPL में करेंगे वापसी? दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने प्‍लान का किया खुलासा, बोले- मैं आने वाले समय में आईपीएल में...
(बाएं से दाएं) क्रिस गेल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

Story Highlights:

एबी डिविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था.

वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का अहम हिस्‍सा रहे थे.

'ड्रीम 11 से नाता खत्म', नए स्‍पॉन्‍सर की तलाश कर रहा BCCI, सचिव देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म

डिविलियर्स ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि ऐसा हो सकता है कि वह भविष्य में किसी और भूमिका में आईपीएल से जुड़ सकते हैं. उन्‍होंने कहा-

हो सकता है कि मैं भविष्य में किसी और भूमिका में आईपीएल से जुड़ जांऊ, लेकिन पेशेवर तौर पर पूरे सीजन के लिए प्रतिबद्ध होना वाकई मुश्किल होता है और उन्‍हें लगता है कि वो दिन अब बीत चुके है, लेकिन आप कभी ना नहीं कह सकते. मेरा दिल आरसीबी के साथ है और हमेशा रहेगा. इसलिए अगर फ्रैंचाइज को लगता है कि मेरे लिए कोई भूमिका है (कोच या मेंटर के रूप में), जब मेरा समय सही और तैयार होगा, तो वह निश्चित रूप से आरसीबी होगी.

डिविलियर्स का करियर

आरसीबी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान डिविलियर्स ने 157 मैचों में 4522 रन बनाए, जिसमें 41.10 की प्रभावशाली औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट रही. उन्‍होंने टीम के लिए दो शतक और 37 अर्द्धशतक लगाए हैं. उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो 151.68 की स्‍ट्राइक रेट से उन्‍होंने 184 मैचों में 5162 रन बनाए हैं. जिसमें 40 अर्धशतक और तीन शतक शामिल है. डिविलियर्स के नाम आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी. उसी सीजन में उन्होंने 687 रन बनाए थे.

शाकिब अल हसन के नाम टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि, इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल