मॉडल सुसाइड केस: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर से पुलिस की पूछताछ, 4 घंटे चले सवाल-जवाब, 6-7 महीने पहले हुआ था ब्रेकअप

मॉडल सुसाइड केस: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर से पुलिस की पूछताछ, 4 घंटे चले सवाल-जवाब, 6-7 महीने पहले हुआ था ब्रेकअप
अभिषेक शर्मा (बीच में) 2019 से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं.

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा का नाम मॉडल तान्या सिंह सुसाइड केस में उछला है.

अभिषेक शर्मा पंजाब से आते हैं और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं.

पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से मॉडल सुसाइड केस में सूरत पुलिस ने लंबी पूछताछ की. उन्हें तान्या सिंह नाम की एक मॉडल की संदिग्ध खुदकुशी केस में जांच के लिए बुलाया गया था. सूरत पुलिस के एक अधिकारी ने 6 मार्च को बताया अभिषेक शर्मा से पूछताछ को लेकर जानकारी दी. इसमें बताया गया कि उनसे 5 मार्च को चार घंटे तक सवाल-जवाब किए गए.

अभिषेक हैं उभरते हुए क्रिकेटर

 

अभिषेक उभरते हुए क्रिकेटर हैं. वे 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. वे भारत की इमर्जिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं. अभी वे घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से खेलते हैं. उनका आईपीएल करियर दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ शुरू हुआ था. अभी वे सनराइजर्स के साथ हैं. यहां पर वे 2019 से खेल रहे हैं. पिछले दो सीजन यानी 2022 और 2023 में उन्हें लगभग पूरे मैच खेलने का मौका मिला है. वे अभी तक आईपीएल में 47 मैच खेल चुके हैं और 893 रन बनाने के साथ ही नौ विकेट ले चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: एमएस धोनी ने फिर बनाया फैंस को बेवकूफ, न कोच बनेंगें न रिटायरमेंट लेंगे, बल्कि ये है नया रोल, VIDEO
IND vs ENG: बेन स्टोक्स को चुभ गया रोहित शर्मा की शातिर कप्तानी से जुड़ा सवाल, 5 शब्द कहकर हो गए चुप
इन 5 तेज गेंदबाजों को दुनिया हिलाने के लिए तैयार करेगी BCCI, मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट, पैसों की भी होगी बारिश!