बड़ी खबर: गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकता है एमएस धोनी का जिगरी दोस्त, लिस्ट में जहीर खान का भी नाम

बड़ी खबर:  गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकता है एमएस धोनी का जिगरी दोस्त, लिस्ट में जहीर खान का भी नाम
ट्रेनिंग के दौरान जहीर खान, इरफान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी

Highlights:

जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी से बीसीसीआई बात कर रही हैदोनों में से कोई एक गेंदबाजी कोच बन सकते हैं

राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का कोच पद छोड़ते ही ये कहा जाने लगा था कि गौतम गंभीर इस पद पर बैठेंगे. ऐसे में 9 जुलाई की रात बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स पर ऐलान कर दिया की गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच नियुक्त कर दिए गए हैं. गौतम गंभीर ने भी जय शाह और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो इस पद पर बैठकर टीम इंडिया के लिए वो सबकुछ करेंगे जो उनकी जिम्मेदारी होगी. इस बीच अब कोचिंग स्टाफ को लेकर अलग अलग खबरें आने लगी है. इससे पहले हमने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि गंभीर ने बीसीसीआई के सामने दो पूर्व क्रिकेटरों के नाम रखे हैं.

 

गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सामने अभिषेक नायर और पूर्व क्रिकेटर विनय कुमार के नाम की सिफारिश की है. अभिषेक नायर को गंभीर बैटिंग कोच चाहते हैं. वहीं विनय कुमार को गेंदबाजी कोच. लेकिन स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब बीसीसीआई टीम इंडिया के दो और दिग्गजों के नाम पर चर्चा हो रही है. इसमें एक एमएस धोनी के जिगरी दोस्त भी हैं.

 

BCCI कर रही है बातचीत


बता दें कि बीसीसीआई अब चाहती है कि वो हेड कोच को पूरी जिम्मेदारी न दे. इसलिए बोर्ड मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाजी कोच जहीर खान और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी के साथ भी बात कर रही है. दोनों को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाने को लेकर बातचीत हो रही है. जहीर खान और बालाजी के पास तगड़ा अनुभव है और दोनों आईपीएल में अलग अलग टीमों को गेंदबाजी की कोचिंग दे चुके हैं.

 

गौतम गंभीर भले ही विनय कुमार पर जोर दे रहे हों लेकिन बोर्ड जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को चाहती है. हालांकि फिलहाल इसपर काफी ज्यादा चर्चा होगी और अंत में गौतम गंभीर से बातचीत के बाद ही फैसला लिया जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई को ऐसा बॉलिंग कोच चाहिए जो हर्षित राणा, मयंक यादव, तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाजों को लंबे समय के लिए तैयार कर सके. गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच भले ही बदल जाएं लेकिन बोर्ड टी दिलीप को फील्डिंग कोच के तौर पर रिटेन कगर सकती है. इसके अलावा गौतम गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा श्रीलंका सीरीज से संभाल सकते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ