भारत के तीन दिन में सेंचुरियन टेस्‍ट गंवाने के बाद रहाणे-पुजारा की मैदान में एंट्री, नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस, Video

भारत के तीन दिन में सेंचुरियन टेस्‍ट गंवाने के बाद रहाणे-पुजारा की मैदान में एंट्री, नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस, Video
पुजारा और रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के लिए कसी कमर

Highlights:

पुजारा और रहाणे की तैयारी शुरू

रणजी ट्रॉफी के लिए कसी कमर

भारत के सेंचुरियन टेस्‍ट हारने के बाद नेट्स में की प्रैक्टिस

भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन में खेला बॉक्सिंग डे टेस्‍ट 3 दिन में ही गंवा दिया था. दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों भारत को पारी और 32 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. भारत की इस हार के बाद अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सोशल मीडिया पर नेट्स प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया. 

 

पुजारा और रहाणे ने मैदान में एंट्री की और नेट्स में बैटिंग का जमकर अभ्‍यास शुरू कर दिया. रहाणे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कोई आराम नहीं. वहीं पुजारा ने लिखा रणजी ट्रॉफी की तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल रहाणे और पुजारा रणजी ट्रॉफी की तैयारी के लिए नेट्स में पसीना बहा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 5 जनवरी से हो रही है. रहाणे और पुजारा पिछले काफी समय से भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर हैं. 

 

 

रहाणे ने भारत ने लिए पिछला टेस्‍ट जुलाई 2023 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ था. उस मुकाबले की एक पारी में उनका बल्‍ला नहीं चला था और महज 8 रन ही बना पाए. वहीं पुजारा ने पिछला टेस्‍ट जून में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. दोनों पारियों में पुजारा का बल्‍ला भी शांत रहा था. उसके बाद से ही पुजारा भी भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर हैं. 

 

 

 

सेंचुरियन में खली कमी

पुजारा और रहाणे दोनों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया, जिसके बाद से रहाणे और पुजारा को लेकर संन्‍यास की अटकलें भी लगाई जाने लगी थी. हालांकि सेंचुरियन टेस्‍ट में टीम इंडिया को दोनों की कमी भी काफी खली थी. दोनों के पास काफी अच्‍छा अनुभव है. दोनों ने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला है. फिर चाहे सिडनी टेस्‍ट हो या गाबा, जहां पुजारा ने अहम रोल  निभाया था. ऐसे में सेंचुरियन में जब भारतीय बल्‍लेबाजी साउथ अफ्रीकी अटैक के सामने ध्‍वस्‍त हुई तो उस समय फैंस को भी रहाणे और पुजारा याद आ गए थे.

 

ये भी पढ़ें-

आप हमेशा क्‍लेशी बयान ही क्‍यों देते हैं? जानिए गौतम गंभीर के इस सवाल का क्‍या जवाब दिया

KKR ने जिस पर बरसाए दो करोड़, उस खिलाड़ी के IPL 2024 खेलने पर संकट, जानें क्या है मामला ?
8 छक्‍के, 4 चौके, 31 की उम्र में डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके नॉटआउट 79 रन