वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में करुण नायर अपनी जगह नहीं बना पाए. उन्होंने इसी साल जून में करीब आठ साल के इंतजार के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी, मगर वो इंग्लैंड के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरज के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए.
हमें करुण नायर से ज्यादा की उम्मीद थी. सिर्फ एक पारी नहीं हो सकती.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए देवदत्त पडिक्कल को स्कवॉड में चुना गया है. अगरकर ने कहा-
पडिक्कल ज़्यादा मौके दे सकते हैं. हम सभी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन इन परिस्थितियों में यह संभव नहीं है.
करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चार टेस्ट खेलने का मौका मिला था, मगर वो चार टेस्ट में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. चार मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 25.62 की औसत से 205 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.
वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव