एंड्रू फ्लिंटॉफ के 16 साल के बेटे ने ऑस्ट्रेलिया की बजाई बैंड, नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए ठोका बेमिसाल शतक, इंग्लैंड ने कसा शिकंजा

एंड्रू फ्लिंटॉफ के 16 साल के बेटे ने ऑस्ट्रेलिया की बजाई बैंड, नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए ठोका बेमिसाल शतक, इंग्लैंड ने कसा शिकंजा
रॉकी फ्लिंटॉफ

Story Highlights:

Rocky Flintoff Century : रॉकी फ्लिंटॉफ ने ठोका शतक

Rocky Flintoff Century : ऑस्ट्रेलिया में खेली शानदार पारी

Rocky Flintoff Century : इंग्लैंड ने बनाई मैच में पकड़

Rocky Flintoff Century : इंग्लैंड की अंडर-19 टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के सामने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ के 16 साल के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोका. जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहली पारी में 316 रन बनाकर मैच में शिंकजा कस लिया है.


214 रन ही बना सकी थी ऑस्ट्रेलिया 


दरअसल, ब्रिसबेन के मैदान में इंग्लैंड लायंस और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच 22 जनवरी से 25 जनवरी तक चार दिवसीय मैच खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 214 रन ही बना सकी थी. जबकि इंग्लैंड लायंस के लिए सबसे अधिक पांच विकेट हॉल पैट ब्राउन ने लिए थे. 


रॉकी फ्लिंटॉफ ने ठोका ताबड़तोड़ शतक 


ऑस्ट्रेलिया को 214 रन पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड लायंस के कप्तान एलेक्स डेविस ने 109 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि इसके बाद नम्बर-9 पर बल्लेबाजी करने आए एंड्रू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बैंड बजा दी. रॉकी ने 127 गेंद में नौ चौके और छह छक्के से 108 रन के शानदार शतकीय पारी खेली. जिससे इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 316 रन का विशाल टोटल बनाया और ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार में 102 रन की लीड हासिल कर ली थी. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा 3 तो शुभमन गिल 4 पर आउट, जायसवाल का भी हाल बेहाल, जानें ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी में भारतीय धुरंधरों का क्‍या हुआ