टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन के लिए तरसे उस्मान ख्वाजा ने 38 साल की उम्र में महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में शतक लगा दिया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन कमाल किया किया. उन्होंने 38 साल 42 दिन की उम्र में गॉल में सेंचुरी लगाई. वो श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने युनूस खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में श्रीलंका में 37 साल 216 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट शतक
ख्वाजा के बल्ले से करीब डेढ़ साल बाद शतक निकला है. पिछला टेस्ट शतक उन्होंने 16 जून 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था.भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 184 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी लगाई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी वो 88 रन ही बना पाए थे.
खराब फॉर्म को लेकर ख्वाजा की काफी आलोचना हुई थी. यहां तक कि उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग होने लगी थी. गॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और ख्वाजा के शतक के दम पर दूसरे सेशन में दो विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें :-