अजमतुल्लाह उमरजई के हरफनमौला प्रदर्शन से जीती अफगानिस्तान, पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

अजमतुल्लाह उमरजई के हरफनमौला प्रदर्शन से जीती अफगानिस्तान, पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा
Azmatullah Omarzai of Afghanistan unsuccessful appeal for the wicket of Kinchit Shah of Hong Kong, China during the match between Afghanistan and Hong Kong, China at Zayed Cricket Stadium

Story Highlights:

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे मे हराया

अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई बने मैच विनर

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आगाज हुआ. टी20 सीरीज मे हार के बाद अफ़गान टीम ने पलटवार करते हुए बांग्लादेश को पहले वनडे में पांच विकेट से बुरी तरह धो डाला. अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में तीन विकेट लेने के बाद 222 रन के चेज में अजमतुल्लाह उमरजई ने अंत में 40 रन की शानदार पारी खेली. जिससे अफगानिस्तान ने 17 गेंद पहले ही 226 रन बनाकर पांच विकेट से पहला वनडे अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.

अजमतुल्लाह उमरजई ने कितने रन बनाए ?

222 रनों के चेज में अफ़गान टीम के सलामी बैटर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 76 गेंद मे एक चौके और एक छक्के से 50 रन बनाए. इसके अलावा रहमत शाह ने भी फिफ्टी जड़ी तो अंत में अजमतुल्लाह उमरजई ने बल्ले से कमाल दिखाया. अजमतुल्लाह ने 44 गेंद मे छह चौके और एक छक्के से 40 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई. जिससे अफगानिस्तान ने 47.1 ओवर में ही पांच विकेट पर 226 रन बनाने के साथ पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित-कोहली को बूढ़ा कहना आसान', टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बुरी तरह भड़के अश्विन, कहा - सेलेक्टर्स के फैसले से...