पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सुर्खियों में हैं. कप्तान बाबर आजम को लेकर वो अब तक कई बड़े बयान दे चुके हैं. वहीं नेशनल टीम पर भी वो लगातार निशाना साधते रहते हैं. अख्तर ने इससे पहले बाबर की कम्युनिकेशन स्किल्स पर सवाल उठाया था और कहा था कि, यही कारण है कि वो अब तक पाकिस्तान के ब्रैंड नहीं बन पाए हैं. इस बयान के बाद अख्तर को फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स की तरफ से काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. इस हफ्ते अख्तर ने उस वक्त एक और बड़ा बयान देकर हड़कंप मचा दिया जब उन्होंने कहा कि, आजम खान को टीम की कमान देनी चाहिए क्योंकि वो कप्तानी मटेरियल हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में आजम खान अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजी की खूब पिटाई कर रहे हैं.
जब बाबर आजम को मिली थी चेतावनी
लेकिन इस बार अख्तर ने बाबर आजम को लेकर कुछ ऐसा शेयर किया है जो बेहद कम लोग जानते हैं. अख्तर ने उस समय को याद किया जब उन्होंने पहली बार बाबर आजम को गेंद फेंकी थी. अख्तर ने खुलासा कर कहा कि, उन्होंने बाबर आजम से साफ कहा था कि वो उन्हें स्ट्रेट ड्राइव नहीं मारेंगे लेकिन इसके बावजूद बाबर आजम ने अख्तर की गेंद पर सीधे ड्राइव मारी थी.
बाबर ने नहीं मानी थी अख्तर की बात
अख्तर ने सुनो न्यूज पर कहा कि, मुझे आज भी याद है कि बाबर आजम उस दौरान अकादमी में मुदस्सर भाई के साथ आता था. एक बार मैंने बाबर को नेट्स में बुलाया और कहा कि, तुम मुझे सीधे ड्राइव मत मारना लेकिन इसके बावजूद बाबर आजम ने उन्हें सीधी ड्राइव मारी. अख्तर ने कहा कि, वो नेचुरल बैटर हैं जो सीधे ड्राइव और कवर ड्राइव पर निर्भर हैं. अख्तर ने बताया कि, जैसे ही बाबर आजम ने मुझे सीधी ड्राइव मारी तब मैंने उससे कहा कि, मैं इसे छोड़ूंगा नहीं. मुदस्सर भाई ने इसके बाद बाबर आजम से नेट्स से बाहर निकलने को कहा. उन्होंने बाबर को चेतावनी दी और कहा कि, नेट्स से बाहर आजा नहीं तो ये बॉल मार देगा. बता दें कि बाबर आजम फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: