टीम इंडिया के साथ कितने साल का होगा राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल? जय शाह ने किया अहम खुलासा

टीम इंडिया के साथ कितने साल का होगा राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल? जय शाह ने किया अहम खुलासा
कितने साल का होगा कार्यकाल? अफ्रीकी दौरे के बाद होगा ऐलान

Highlights:

राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है

हालांकि कब तक ये कार्यकाल रहेगा फिलहाल इसका ऐलान नहीं हुआ है

जय शाह ने कहा कि अफ्रीकी दौरे के बाद इसका ऐलान हो

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल बीसीसीआई (BCCI) ने बढ़ा दिया है. लेकिन कार्यकाल कितने सालों के लिए बढ़ाया गया है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने अब इसपर अपनी बात रखी है.  जय शाह ने कहा है कि साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद वो कार्यकाल का खुलासा कर देंगे. वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका दौरे के बीच काफी कम समय था. जिसे देखते हुए हमने फैसला किया है कि जब सभी अफ्रीका दौरे से वापस देश लौट जाएंगे तब हम इसका ऐलान कर देंगे.

 

अफ्रीकी दौरे के बाद होगा सबकुछ फाइनल


बीसीसीआई सेक्रेटरी ने कहा कि हमने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है लेकिन कॉन्ट्रैक्ट को अभी फाइनल करना है. हमारे पास ज्यादा समय नहीं था. मेरी द्रविड़ एंड कंपनी से मीटिंग भी हुई थी और हम सभी ने बैठकर कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने पर मुहर लगाई. अफ्रीका का टूर खत्म होने के बाद हम फिर एक साथ बैठेंगे और तब जाकर फैसला होगा.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है टीम इंडिया का फोकस

 

बता दें कि द्रविड़ टीम इंडिया के साथ अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 10 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसमें टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम को अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में होना है. ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. ऐसे में इससे पहले टीम के पास सिर्फ दो टी20 सीरीज ही है. एक अफ्रीकी टीम के खिलाफ और दूसरा अफगानिस्तान के साथ.

 

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले द्रविड़ से उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पूछा गया था. इसपर उन्होंने कहा था कि ऑफिशियल ऐलान हो चुका है लेकिन मैंने अभी तक साइन नहीं किया है. बीसीसीआई से एक बार कागज आ जाएं उसके बाद ही मैं आपको कंफर्म कर सकता हूं. द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री को कोच पद के रूप में रिप्लेस किया था. द्रविड़ को इस दौरान 2 साल के लिए कार्यकाल मिला था ये वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो गया. ऐसे में अब द्रविड़ के साथ फील्डिंग कोच, बैटिंग कोच और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया गया है.

 

ये भी पढ़ें:

SA vs IND 1st T20I: क्या इस बल्लेबाज के चलते ऋतुराज गायकवाड़ की होगी प्लेइंग 11 से छुट्टी? जानें सूर्य की टीम में किसे मिलेगा मौका

वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 25 साल बाद अपनी धरती पर अंग्रेजों के खिलाफ जीती वनडे सीरीज, 4 विकेट से मिली तीसरे ODI में जीत

IND vs SA, 1st T20: भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम, क्या डरबन के मैदान पर बारिश बिगाड़ेगी खेल?