टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, विराट कोहली से मैदान पर हुई टक्कर भूले नहीं होंगे आप

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, विराट कोहली से मैदान पर हुई टक्कर भूले नहीं होंगे आप
बरिंदर सरन को डेब्यू कैप देते एमएस धोनी

Highlights:

बरिंदर सरन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैबरिंदर सरन ने भारत के लिए 6 वनडे और 2 टी20 खेले हैं

भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 शानदार साबित हुआ और टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा जमाया. लेकिन रिटायरमेंट के लिहाज से भारतीय क्रिकेट के लिए ये साल ज्यादा खास नहीं रहा. अब तक कुल 8 भारतीय क्रिकेटर्स रिटायर हो चुके हैं और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है.  गुरुवार, 29 अगस्त को 31 साल के टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

 

बरिंदर सरन एक प्रतिभाशाली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे जिन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए मुक्केबाजी छोड़ दी थी. वह सबसे तेज गेंदबाजों में से नहीं थे, लेकिन दिग्गज युवराज सिंह ने उनमें कुछ खास देखा और एक बार कहा था कि सरन उन्हें युवा जहीर खान की याद दिलाते हैं. सरन की प्रतिभा को देखते हुए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने उन्हें 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में चुना जबकि इस तेज गेंदबाज को सिर्फ 8 लिस्ट-ए मैचों का अनुभव था.

 

सरन ने भारत के 6 वनडे और 2 टी20 खेले हैं


उन्होंने 12 जनवरी को एमएस धोनी की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू किया और 3 विकेट लेकर चमक बिखेरी. कुल मिलाकर, उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे मैचों में हिस्सा लिया और 38.42 की औसत और 5.34 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए. इसके अलावा, बरिंदर सरन ने 20 जून, 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया और 4/10 के शानदार गेंदबाजी आंकड़े पेश किए. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक और टी20 मैच खेला जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए.

 

भारत के लिए उनका आखिरी वनडे मैच 15 जून, 2016 को आया था, जबकि उनका आखिरी टी20 मैच 22 जून, 2016 को था. उसके बाद, उन्हें चयन के लिए नहीं चुना गया और उन्होंने फिर कभी भारत की जर्सी नहीं पहनी. बता दें कि बरिंदर पहले बॉक्सिंग करते थे. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को चुना.

 

रिटायरमेंट के बाद सरन का पोस्ट


अपनी रिटायरमेंट को लेकर इंस्टाग्राम पर सरन ने कहा कि, जैसे ही मैंने ऑफिशियली क्रिकेट से संन्‍यास लिया मैं भरे दिल के साथ अपने सफर को याद कर रहा हूं. 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करने के बाद से क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और शानदार अनुभव दिए हैं. तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा आकर्षण बन गई और आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दरवाजे खुल गए. साल 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सर्वोच्च सम्मान मिला.

 

सरन ने आगे कहा कि, भले ही मेरा इंटरनेशनल करियर छोटा था, लेकिन उस दौरान बनाई गई यादें मैं हमेशा संजोई रहेंगी. मुझे सही कोच और मैनेजमेंट देने के लिए मैं ईश्वर का सदैव आभारी हूं, जिन्होंने मेरी पूरी जर्नी में मेरा साथ दिया. जैसे ही मैं इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं, मैं क्रिकेट द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं. अंत में जैसा कि कहा जाता है, "आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती", इसलिए सपने देखते रहें.

 

बरिंदर सरन ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए भी खेला. वह इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के नेट बॉलर भी थे. कुल मिलाकर, उन्होंने 24 आईपीएल मैचों में 42.05 की औसत, 9.40 की इकॉनमी और 26.8 की स्ट्राइक रेट से 18 विकेट हासिल किए. उन्हें आखिरी बार 28 फरवरी, 2021 को मध्य प्रदेश के खिलाफ पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में एक मैच खेलते हुए देखा गया था. उस मैच में, उन्होंने 24 रन बनाए और 91 रन देकर एक विकेट हासिल किया. बरिंदर के लिए आईपीएल का सबसे अहम लम्हा वो था जब उन्होंने विराट कोहली को आउट किया था.

 

ये भी पढ़ें:

शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट से क्यों किया गया ड्रॉप, नए गेंदबाजी कोच जेसन गिलेस्पी ने बता दिया सच, कहा- हम चाहते हैं कि....

पाकिस्तानी टीम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- नकल करने में तो होशियारी दिखाओ, भारत की…

Most catches in Test cricket:टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, भारतीय दिग्‍गज के नाम है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड