बड़ी खबर: डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट भी छोड़ा, नए साल के पहले ही दिन मचाई खलबली

बड़ी खबर:  डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट भी छोड़ा, नए साल के पहले ही दिन मचाई खलबली
डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्‍यास

Story Highlights:

डेविड वॉर्नर का टेस्‍ट के बाद वनडे से संन्‍यास

टी20 क्रिकेट पर अब करेंगे फोकस

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कर सकते हैं वापसी

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने वनडे क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. नए साल के पहले दिन वर्ल्‍ड चैंपियन ने अपने फैसले से खलबली मचा दी. उन्‍होंने सिडनी में हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में वनडे से रिटायरमेंट की पुष्टि की. वॉर्नर ने इससे पहले टेस्‍ट से भी संन्‍यास का ऐलान कर दिया था. 37 साल के वॉर्नर दो बार वनडे वर्ल्‍ड कप जीत चुके हैं. भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्‍ड कप का फाइनल उनके वनडे करियर का आखिरी मैच था. 

वॉर्नर ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि वो वनडे से भी संन्‍यास ले रहे हैं. दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने कहा कि उन्‍होंने दुनिया भर में कुछ अन्‍य लीग खेलने के लिए ये फैसला लिया. उन्‍होंने आगे ये भी कहा कि अगर वो दो साल में अच्‍छा क्रिकेट खेलते रहे और ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को जरूरत पड़ी तो वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम के लिए रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं.

 

टी20 पर करेंगे फोकस

वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसी भी उम्‍मीद की जा रही है कि वो जून में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप का हिस्‍सा हो सकते हैं. सिडनी टेस्‍ट के बाद वॉर्नर सिडनी थंडर के लिए कम से कम चार मैचों के लिए खेलेंगे, मगर वो आईएलटी20 टीम दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए बीबीएल फाइनल मिस कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India schedule 2024 : नए साल में टी20 वर्ल्ड कप सहित कौन-कौन से टूर्नामेंट खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी सूरमा ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को डराया! बोले- केप टाउन में...
टीम इंडिया ने बनाया घटिया फील्डिंग का रिकॉर्ड, एक के बाद एक छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई मौज