भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जारी है. वहीं इसी साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाना है. इन सबके बीच टीम इंडिया से पिछले साल अगस्त माह से एक नहीं बल्कि दो बड़ी चोट के चलते ज्यादातर बाहर होने वाले दीपक चाहर ने अब बड़ा ऐलान कर डाला है. स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में दीपक चाहर ने बताया कि अब वह सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाना चाहते हैं और जो खिलाड़ी दोनों चीजें करने में सक्षम है. उसे टीम इंडिया में बने रहने से कोई नहीं रोक सकता है. जैसे कि हार्दिक पंड्या इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. ठीक इसी तरह मैं भी अपनी तैयारी कर रहा हूं.
14 करोड़ में बिके थे चाहर
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर शामिल किया था. लेकिन स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते वह ना सिर्फ आईपीएल बल्कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए थे. इसके बाद दीपक चाहर ने वापसी की और जब भी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने का मौका मिला उन्होंने बल्ले से भी शानदार झलक दिखाई थी. लेकिन पिछले साल दिसंबर माह में बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर उनके क्वैड में ग्रेड-2 का टियर हो गया था. जिसके बाद से फिर वह बाहर हो गए थे. हालांकि अब चाहर पूरी तरह से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और आगामी आईपीएल में गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाना चाहते हैं.
बचपन से मेरा एक ही है प्रोसेस
चाहर ने बताया असली टारगेट
चाहर ने आगे हार्दिक पंड्या का उदाहरण देते हुए कहा, "हार्दिक पंड्या को आप देख लीजिए. वह ना सिर्फ गेंदबाजी, बल्ल्लेबाजी बल्कि फील्डिंग और कप्तानी में भी बेहतर हैं. ऐसे ऑलराउंड खिलाड़ी की टीम इंडिया में जगह हमेशा बनी रहेगी. ठीक उसी तरह मैं क्या कोई भी खिलाड़ी अगर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करता है तो उसकी जगह पक्की रहेगी. मैं भी बचपन से बल्लेबाजी करता आ रहा हूं और अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी पर भी काम कर रहा हूं. यही कारण है कि मुझे जब भी बीच में मौका मिला मैंने बल्ले से भी कुछ अच्छा किया. इसी तरह का खिलाड़ी बनना है. मेरा असली टारगेट किसी भी तरह इस साल 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में जगह बनाना है."
ये भी पढ़ें:
ICC Test Ranking : 1466 दिन बाद पैट कमिंस से 40 साल के एंडरसन ने छीनी बादशाहत, 87 साल बाद हुआ ये 'करिश्मा'
IND vs AUS : विराट कोहली क्यों है दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार, गौतम गंभीर ने बताई खासियत