इरफान पठान का 5 साल पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. ये इंटरव्यू उन्होंने स्पोर्ट्स तक को ही दिया था. इस इंटरव्यू में इरफान पठान को ये कहते हुए सुना गया कि साल 2008 में उन्हें धोनी ने इसलिए ड्रॉप कर दिया था क्योंकि वो हुक्का नहीं बनाते थे. हालांकि क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी धोनी और पठान की दोस्ती अभी भी बरकरार है. लेकिन इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर जो खुद को धोनी का एक्स मैनेजर बता रहा है, उसने धोनी और पठान की दोस्ती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
दोनों की पक्की दोस्ती है
दत्ता ने कहा कि, मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने एमएस धोनी और इरफान पठान की दोस्ती को बेहद करीब से देखा है. मैं उस दौरान धोनी का मैनेजर था और इससे पहले मैंने कुछ और क्रिकेटर्स संग काम किया है. पेप्सी शूट के दौरान इरफान पठान और माही दोनों साथ में थे. और मैं वैन में था. इस दौरान कई सारे छोटे बैट थे जिसे दोनों क्रिकेटर्स को साइन करना था. इसके बाद दोनों ने एक ही बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ दिया और दोस्ती को लेकर एक स्पेशल लाइन लिखी. उन्होंने मुझसे कहा कि इसे उनके रिश्ते के गवाह के तौर पर रखूं और यह अब भी मेरे पास है.'' दत्ता ने धोनी और पठान के ऑटोग्राफ वाले बल्लों की दो तस्वीरें क्लिप करते हुए एक्स पर लिखा.
उन्होंने पांच साल पुराने वीडियो को लेकर हुए विवाद पर भी रिएक्शन दिया. "हाल की खबरों ने उन दिनों की यादें ताजा कर दीं और उनकी दोस्ती की कई कहानियां सामने आईं. मैंने जो देखा, उसके आधार पर मुझे लगता है कि ये कहानियां सच्चाई से ज्यादा सनसनीखेज हैं."
धोनी-पठान 'हुक्का विवाद' क्या है?
2020 के एक इंटरव्यू में क्रिकेटर इरफान पठान ने इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि 2008 में एमएस धोनी की कप्तानी में उन्हें टीम से हटाया गया था. उन्होंने कहा कि उनकी आदत किसी के कमरे में जाकर "हुक्का तैयार करने" की नहीं थी. ऐसे में हाल ही में इसका क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. पठान ने इस वायरल वीडियो के जवाब में लिखा, "पांच साल पुराना वीडियो अब गलत तरीके से सामने आया. फैन वॉर? पीआर की चाल?"