साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को पहली पारी के आधार पर पीछे छोड़कर दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली. उसने सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ की टीम को 361 रन पर समेटा और 175 रन की बढ़त बनाई. इससे उसके आगे जाने का रास्ता खुल गया. साउथ जोन ने पहली पारी में 536 रन बनाए थे. दूसरी पारी में उसने खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 95 रन बना लिए. साउथ जोन के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह (चार विकेट) और ओपनर नारायण जगदीशन (197 और नाबाद 52) ने कमाल का प्रदर्शन किया. इन्होंने ही टीम को खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया. जगदीशन हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के चोटिल होने पर टीम इंडिया का हिस्सा बने थे.
दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में साउथ जोन और सेंट्रल जोन की टक्कर होगी. यह मुकाबला 11 सितंबर से बेंगलुरु मे खेला जाना है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन को पहली पारी के आधार पर पछाड़ते हुए खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया. वेस्ट की कप्तानी शार्दुल ठाकुर के पास थी.
साउथ जोन ने नॉर्थ की बढ़त की उम्मीदों को तोड़ा
साउथ जोन ने नॉर्थ की पारी को मैच के आखिरी दिन 361 रन पर समेटा. अंकित कुमार की कप्तानी में खेल रही टीम ने पांच विकेट पर 278 से आगे खेलना शुरू किया. शुभम खजूरिया 128 और साहिल लोटरा एक रन बनाकर नाबाद थे. ऐसे में नॉर्थ जोन के पास बढ़त का मौका था. लेकिन दिन के पहले ही ओवर में वासुकी कौशिक ने खजूरिया का शिकार किया. कुछ देर बाद साहिल (19) भी चलते बने. मयंक डागर (31) ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन निधीश ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया. आकिब नबी (10) और युद्धवीर सिंह (7) आखिरी बल्लेबाजों के रूप मे आउट हुए. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे और चोट की वजह से बाहर गए गुरजपनीत ने 96 रन देकर चार और निधीश ने 82 रन पर तीन शिकार किए.
जगदीशन ने फिर बनाए रन
साउथ जोन ने दूसरी पारी में तन्मय अग्रवाल (13) को आठवें ओवर में आकिब नबी की गेंद पर गंवा दिया. लेकिन पहली पारी में मामूली अंतर से दोहरे शतक से चूकने वाले जगदीशन ने फिर से खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने 69 गेंद में छह चौकों से नाबाद 52 रन बनाए. उनके और देवदत्त पडिक्कल (16) के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी हुई.