Duleep Trophy Semifinal: ऋतुराज गायकवाड़ के 184 रन की बदौलत वेस्ट जोन ने पहले दिन बनाए 363 रन, श्रेयस अय्यर- जायसवाल फ्लॉप
जगदीशन ने हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल (43) के साथ पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने इसके बाद कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (57) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़े. अंशुल कंबोज (47 रन पर एक विकेट) और आकिब नबी (बिना विकेट के 41 रन) अपने शुरुआती स्पैल के बाद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, जबकि जगदीशन ने दिन का खेल समाप्त होने तक सभी गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया.
जगदीशन को मिला जीवनदान
तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन को शुरुआत में जीवनदान मिला, जब तेज गेंदबाज कंबोज की फुल-लेंथ गेंद पर डाइव लगाने की कोशिश में गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर कन्हैया वधावन ने नीचा कैच लपका, लेकिन मैदानी अंपायर ने ओवरस्टेपिंग के कारण इसे नोबॉल करार दिया. जगदीशन ने 124 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद आक्रामक रुख अपनाते हुए अपना दूसरा अर्धशतक सिर्फ 60 गेंद में पूरा किया.
इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर को विशेष रूप से निशाना बनाया और उनकी 22 गेंद पर 33 रन बटोरे. इसमें दो गगनचुंबी छक्के और तीन चौके शामिल रहे. पडिक्कल भी अच्छी लय में दिखे. वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन कंबोज की ऑफ साइड से बाहर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. नॉर्थ जोन की टीम के लिए जश्न मनाने का एक मौका तब आया जब अगले बल्लेबाज मोहित काले को हरियाणा के बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु ने आउट कर दिया.