ENG vs SA : 5 ओवर के मैच में इंग्लैंड को घर में मिली हार, साउथ अफ्रीका के सामने नहीं चेज हो सके 69 रन

ENG vs SA : 5 ओवर के मैच में इंग्लैंड को घर में मिली हार, साउथ अफ्रीका के सामने नहीं चेज हो सके 69 रन
इंग्लैंड के सैम करन के कान में कुछ कहते हुए डोनोवन फरेरा

Story Highlights:

ENG vs SA : इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में मिली हार

ENG vs SA : इंग्लैंड को मिला 5 ओवर में 69 रन का टारगेट

ENG vs SA : इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 27 साल बाद वनडे सीरीज जीतने वाली साउथ अफ्रीका का विजयी अभियान जारी है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला कार्डिफ के मैदान में खेला गया. जिसमें बारिश के चलते पहले इसे नौ-नौ ओवर का किया गया. लेकिन जैसे ही साउथ अफ्रीका ने 7.5 ओवर बल्लेबाजी की तो उसके बाद बारिश आने से इंग्लैंड को पांच ओवर में नया टारगेट दिया गया. जिसे हैरी ब्रुक की कप्तानी वाली टीम हासिल नहीं कर सकी और उसे अंत में डीएल नियम के तहत 14 रन से हार झेलनी पड़ी.

इंग्लैंड को मिले सिर्फ 5 ओवर

बारिश के चलते इंग्लैंड को पांच ओवर में 69 रन का टारगेट दिया गया. इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए सिर्फ जोस बटलर ही 11 गेंद में तीन छक्के से 25 रन बनाकर कुछ आकर्षक शॉट्स दिखा सके. बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे इंग्लैंड की टीम पांच ओवर में पांच विकेट पर 54 रन ही बना सकी और उसके पांच विकेट से हार का सामान करना पड़ा. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम के लिए दो-दो विकेट मार्को यानसन और कोर्बिन बोश ने झटके. जिससे उनकी टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बैटर, रोहित- जायसवाल की लिस्ट में शामिल

IND vs PAK: यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी, कहा- सारे लड़के...