इंग्लैंड ने भारत दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में 16 खिलाड़ी चुने गए हैं. इंग्लैंड स्क्वॉड में चार स्पिनर चुने गए हैं और इनमें 20 साल के शोएब बशीर का नाम भी शामिल है. भारत दौरे के लिए इंग्लिश टीम में बेन फोक्स, ऑली पोप और जैक लीच की वापसी हुई है. क्रिस वॉक्स, डेन लॉरेंस, विल जैक्स और लियम डॉसन जैसे खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं. इंग्लैंड टेस्ट टीम में भारत दौरे के लिए तीन नए चेहरों को जगह दी गई है. इनमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, ऑफ स्पिनर टॉम हार्टली और शोएब बशीर के नाम शामिल हैं. एटकिंसन ने पांच काउंटी चैंपियनशिप मैचों में 20 विकेट लिए थे और उनकी औसत 20.20 की थी. हार्टली और बशीर नवंबर में यूएई में ट्रेनिंग कैंप के दौरान इंग्लैंड लॉयंस (ए टीम) का हिस्सा थे. इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए हार्टली, जैक लीच, रेहान अहमद और बशीर के रूप में चार स्पिनर्स को चुना है.
इंग्लिश टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम 20 साल के बशीर का रहा. काउंटी क्रिकेट में समरसेट के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक केवल छह फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 10 विकेट उनके नाम हैं. उन्हें यह विकेट 67 की औसत के साथ मिले हैं. उन्होंने जून 2023 में ही इस फॉर्मेट में कदम रखा था. यूएई कैंप में उन्होंने अफगानिस्तान ए के खिलाफ मुकाबले में 42 रन देकर छह विकेट लिए थे. इंग्लिश सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताया है. विकेटकीपर बल्लेबाज फोक्स की वापसी हुई है. उन्हें एशेज सीरीज के लिए इंग्लिश टीम से बाहर कर दिया गया था. वहीं पोप और लीच कंधे व पीठ की चोट से उबरकर वापस आए हैं.
चार तेज गेंदबाजों के साथ आएगा इंग्लैंड
हार्टली का फर्स्ट क्लास करियर भी ठीकठाक सा है. उनके नाम 36.57 की औसत से 40 विकेट हैं. इंग्लैंड टीम जनवरी के मध्य में तैयारी कैंप के लिए भारत जाएगी. फिर यहीं से पहले टेस्ट के लिए हैदराबाद पहुंचेगी. स्टोक्स ने हाल ही में बाएं घुटने की सर्जरी कराई है. अभी उनके पूरी तरह ठीक होने की टाइमलाइन सामने नहीं आई है लेकिन उन्हें कप्तान बनाया गया है. इंग्लिश टीम में जेम्स एंडरसन, ऑली रॉबिनसन, मार्क वुड और एटकिंसन के रूप में केवल चार ही तेज गेंदबाज चुने गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगी और आखिरी टेस्ट मार्च के पहले सप्ताह में धर्मशाला में खेला जाएगा.
भारत दौरे पर इंग्लैंड स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक क्रॉली, जो रूट, ऑली पोप, हैरी ब्रूक, ऑली रॉबिनसन, टॉम हार्टली, मार्क वुड, रेहान अहमद, शोएब बशीर, गस एटकिनसन, जेम्स एंडरसन और जैक लीच.
भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी, विशाखापटनम
तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च, धर्मशाला
ये भी पढ़ें
ट्रेविस हेड ने दी ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद शमी को मात, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को दर्द देने वाले को मिला अवॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी में लूटा मेला, फिरकी में फंसाए 4 बल्लेबाज, KKR के स्पिनर ने भी पलटा खेल