इंग्लैंड के क्रिकेटर और हैंपशर के कप्तान जेम्स विंस ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसने साथी क्रिकेटर्स के साथ फैंस को भी चौंका दिया है. विंस ने बताया है कि उनके परिवार पर हमला किया गया जिसके चलते उनके परिवार को साउथैप्टन में अपना होमटाउन छोड़ना पड़ा. विंस और उनका परिवार इस जगह पर पिछले 8 सालों से रह रहा था. लेकिन टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार विंस ने बताया है कि पिछले तीन महीनों के भीतर उनके परिवार पर दो बार हमला हुआ है. विंस अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे जिनकी उम्र 7 और तीन है.
दो बार हो चुका है अटैक
तीन महीने पहले विंस का परिवार रात में उठता है जब ग्लास टूटने की आवाज आती है. इसके बाद सभी अलार्म बजने लगते हैं. उनके घर और गाड़ियों पर हमला किया जाता है. इसके एक महीने के बाद सबकुछ ठीक करने के बाद विंस के परिवार पर फिर हमला होता है. इस दौरान उनके घर पर ईंट और गाड़ियों पर पत्थर फेंके जाते हैं. दूसरी बार जब अटैक होता है तब ये घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है. इस फुटेज में साफ दिखता है कि दो लोग एक दूसरे को ईंट थमा रहे हैं और एक टॉर्च पकड़कर का बैठा है. वहीं ये शख्स रिकॉर्ड भी कर रहा होता है. ऐसे में फुटेज में किसी का भी चेहरा सही से नहीं दिखता है.
विंस ने कहा कि अगर कोई कुछ जानता है या उसे फुटेज में कुछ दिखता है. इसके अलावा उसके पास अटैकर्स को लेकर कोई जानकारी है तो वो हैंपशर पुलिस या हमें इसके बारे में सूचना दे सकते हैं. इससे हमारी तो मदद होगी ही साथ में हमारी जिंदगी भी थोड़ी आसान हो जाएगी. हमने प्राइवेट सिक्योरिटी भी रख ली है जिन्होंने कुछ अहम जानकारी जुटाई हैं. इसके अलावा हमें और कुछ पता चलता है तो हमारे लिए बेहतर होगा. बता दें कि विंस फिलहाल टी20 ब्लास्ट में हैंपशर के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: