मुंबई क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज राजू कुलकर्णी को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एमसीए क्रिकेट इम्प्रूवमेंट कमिटी (CIC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. कुलकर्णी पिछले सीजन मुंबई के मुख्य चयनकर्ता थे, मगर अब मुंबई क्रिकेट ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. दो दिन पहले एसोसिएशन की अपेक्स काउंसिल की हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कुलकर्णी ने पूर्व भारतीय ओपनर लालचंद राजूपत को रिप्लेस किया है, जो पिछले CIC चेयरमैन थे. राजपूत को अब आगामी मुंबई प्रीमियर लीग के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. मुंबई ने इस साल विदर्भ को हराकर आठ साल के इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था.
कुलकर्णी ने क्यों चुना नया रोल?
मेरे एमसीए प्रेसीडेंट और सेकेट्ररी को बताया कि मैं मुंबई क्रिकेट में योगदान देना चाहता हूं, मगर चीफ सेलेक्टर जॉब के लिए वो उतना समय नहीं पाते, जितनी जरूरत है. आपको प्लेयर्स को पहचानने के लिए काफी स्थानीय और रणजी ट्रॉफी मैच देखने होते हैं. मेरी रिक्वेस्ट को मानने के लिए मैं मैं एमसीए का आभारी हूं. हमने बहुत काम किया है. नए सेलेक्टर को बस उसे बढ़ाना है. मैं सेलेक्शन कमिटी के साथ अपने पिछले सीजन का अनुभव शेयर कर सकता हूं.
राजू कुलकर्णी का करियर
हालांकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कानूनी मामले के चलते अभी तक मुंबई प्रीमियर लीग की तारीख फाइनल नहीं की है. 61 साल के कुलकर्णी ने 1983 से 1987 के बीच तीन टेस्ट और 10 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उनके नाम तीन इंटरनेशनल टेस्ट में 5 विकेट और 10 वनडे मैचों में 10 विकेट हैं. वहीं 79 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 232 विकेट है. इतना ही उन्होंने 8 फिफ्टी सहित कुल 1396 रन भी बनाए. जबकि 42 लिस्ट मैचों में 56 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: