टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही खत्म हो जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई नए हेड कोच की तलाश कर रही है. जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग, गौतम गंभीर का नाम हेड कोच की रेस में चल रहा है. अब पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह का भी हेड कोच बनने पर बड़ा बयान आया है. बीसीसीआई ने हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं.
पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन क्या हेड कोच पद के लिए आवेदन भेजेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने अपडेट दिया है. भज्जी का कहना है कि टीम इंडिया की कोचिंग मैन मैनेजमेंट के बारे में हैं. ना ही प्लेयर्स को ये सिखाने के बारे कि कैसे ड्राइव और पुल लगाया जाता है. वो इसे बहुत अच्छे से जानते हैं. हरभजन ने कहा कि टीम को आप कुछ गाइडेंस दे सकते हैं. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा-
मैं आवेदन करूंगा या नहीं, ये तो मुझे नहीं पता, मगर क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है और यदि मुझे क्रिकेट को वो लौटाने का मौका मिलता है तो मुझे और ज्यादा खुशी होगी.
स्टीफन फ्लेमिंग बीसीसीआई की पहली पसंद!
ये भी पढ़ें :-