जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए इस वक्त सभी फॉर्मेट के प्रमुख गेंदबाज हैं. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड किया था. टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट निकाल कर वह प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट भी बने थे. जसप्रीत बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को मुश्किल परिस्थितियों में भी मैच जिताए. पाकिस्तान के खिलाफ तो बल्लेबाज उनकी गेंद पर रन ही बना पा रहे थे. अब पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान रमीज राजा ने उन्हें तीनों फॉर्मेट का दिग्गज बॉलर बताया है.
बुमराह के मुरीद हुए रमीज राजा
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार गेंदबाजी की. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ वह अपनी बेस्ट फॉर्म में थे. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 24 गेंदों में से 15 डॉट बॉल फेंकी थी. कुल मिलाकर उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट निकाले थे. फाइनल में भी जब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन की जरूरत थी, तब बुमराह ने एक के बाद एक डॉट बॉल डालकर दबाव बनाया. आठ मैचों में बुमराह ने 8.27 की औसत और 4.18 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए. यही वजह है कि रमीज राजा भी अब उनके फैन हो गए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
मेरी राय में, वह तीनों फॉर्मेट के दिग्गज हैं. मेरे हिसाब से, खेल के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले बुमराह से बेहतर गेंदबाज़ कोई नहीं है. आप एक ऐसे लड़के को देख सकते हैं जिसमें आत्मविश्वास की कमी थी, उसका गेंदबाजी एक्शन अजीब था, वह फिटनेस के मुद्दों से जूझ रहा था, लेकिन वह पूरी तरह से फिट होकर वापस आया और भारत को वर्ल्ड कप जिताया. दूसरी ओर, हमारे महान खिलाड़ियों का ग्राफ गिरता जा रहा है. क्या हमारे पास फिटनेस गुरु नहीं हैं? क्या खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए खेलने की इच्छा खो दी है? क्या वे सिर्फ़ लीग में खेलना और पैसे कमाना चाहते हैं? मैं समझ नहीं पा रहा कि वह क्रिकेट क्यों खेलते हैं.
बता दें कि कि वक्त आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालात बेहद खराब चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. उन्हें अमेरिका और टीम इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए थे.
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह