भारतीय क्रिकेट टीम काफी समय से आईसीसी इवेंट जीत पाने में नाकाम रही है. आखिरी बार उसने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसे 10 साल हो चुके हैं और टीम इंडिया पांच फाइनल समेत कुल 10 आईसीसी इवेंट गंवा चुका है. हाल ही में घर में हुए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. भारत को दो आईसीसी इवेंट जिताने वाले गौतम गंभीर ने इस बारे में बयान दिया है. उन्होंने बताया कि किन वजहों से भारत वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट नहीं जीत पा रहा है.
गंभीर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि भारत में लोग आंकड़ों को पसंद करते हैं. जब तक यह दूर नहीं होगा तब तक खेल नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा, 'एक देश के रूप में हम लोग आंकड़ों को लेकर पागल हैं. जब तक आप आंकड़ों की लत को खत्म नहीं करेंगे तब तक आपको वह रिजल्ट नहीं मिलेंगे. 12 साल हो गए हैं भारत को वर्ल्ड कप जीते हुए. उसका कारण सिर्फ यह है कि बदकिस्मती या किस्मत से यह बहुत कड़वा सच है हमारा मीडिया, हमारे ब्रॉडकास्टर और सोशल मीडिया. इसमें सबसे बड़ा रोल है ब्रॉडकास्टर का. ब्रॉडकास्टर कुछ निश्चित लोगों की पीआर मशीनरी बन गई. तब आपको जरूरी नतीजे नहीं मिलेंगे.'
गंभीर का ब्रॉडकास्टर पर जोरदार हमला
'किसी की पीआर मशीनरी नहीं बन सकता ब्रॉडकास्टर'
गंभीर ने तीखे शब्दों में कहा, 'ब्रॉडकास्टर किसी की पीआर मशीनरी नहीं बन सकता. ब्रॉडकास्टर को ड्रेसिंग रूम में बैठे हरेक व्यक्ति के प्रति निष्पक्ष होना चाहिए क्योंकि कोई कम मेहनत करके भारत के लिए नहीं खेल सकता. सब बहुत मेहनत करते हैं. भारत 12 साल से आईसीसी इवेंट, वर्ल्ड कप क्यों नहीं जीता. इस सवाल का जवाब सबको देना है. इसमें मीडिया, ब्रॉडकास्टर, सोशल मीडिया, मेरे जैसे एक्सपर्ट और दर्शक तक शामिल हैं. क्या हम टीम को पसंद करते हैं या किसी एक खिलाड़ी को. जब हम टीम को पसंद करने लगेंगे तब हम बहुत जल्द वर्ल्ड कप जीतेंगे.'
ये भी पढ़ें
IND vs PAK : भारतीय बैटर का विकेट लेते ही पाकिस्तानी गेंदबाज ने खोया आपा, टूट सकता था जबड़ा! Video वायरल
IND vs SA: भारत से 8 मैच खेलने से भरेगी साउथ अफ्रीका की तिजोरी, 29 दिन में होगी 573 करोड़ की कमाई